29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, दौड़ी सबसे तेज ट्रेन, देखें वीडियो

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

2 min read
Google source verification
World Class Railway Station

World Class Railway Station

जबलपुर. यात्री सुविधा के लिए रेलवे अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। इसके लिए न केवल रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जा रही है बल्कि ट्रेनों में भी बदलाव किया जा रहा है। ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं और इनकी स्पीड भी बढ़ाई जा रही हे। पश्चिम मध्य रेलवे में ऐसे अनेक काम चल रहे हैं और अनेक काम शुरु किये जा रहे हैं। जबलपुर रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है जबकि कटनी ट्रेक पर सबसे तेज ट्रेन दौड़ाने की तैयारी हो गई है।


रेलवे के विविध विकास कार्यों का लोकार्पण
रेलवे की इस मंशा के अनुरूप बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया गया। इसके लिए रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफॉर्म क्रमांक छह पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेलवे द्वारा आयोजित इस समारोह में रेलवे के अधिकारियों समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम में रेलवे की योजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन योजनाओं को तेज गति से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इटारसी-जबलपुर-कटनी रेलखंड में विद्युतीकृत रेललाइन का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही रेलवे केजबलपुर मंडल के जबलपुर, मदनमहल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड एवं डुंडी स्टेशन पर भी विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्लेटफॉर्म क्रमांक चार एवं पांच पर चढऩे एवं उतरने के लिए नई लिफ्ट तथा प्लेटफॉर्म छह पर पेपरलेस चार्टिंग स्क्रीन का लोकार्पण किया गया। इसी तरह मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर कोच गाइडेंस सिस्टम तथा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्ड का भी लोकार्पण भी किया गया। देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड एवं डुंडी स्टेशनों को फ्री वाई-फाई की सुविधा से भी जोड़ा गया। जबलपुर रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है जबकि कटनी ट्रेक पर सबसे तेज ट्रेन दौड़ाने की तैयारी हो गई है।