13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा 2023 वीडियो: दुनिया की सबसे अनोखी कांवड़ यात्रा, 50 हजार भक्त हुए शामिल

कांवड़ यात्रा 2023 वीडियो: दुनिया की सबसे अनोखी कांवड़ यात्रा, 50 हजार भक्त हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Kanwar Yatra 2023 Video

Kanwar Yatra 2023 Video

जबलपुर। संस्कारधानी सोमवान को शिवमय हो गई। भोर की किरणों के साथ ही भोले नाथ के हजारों भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए जहां नर्मदा जल और पौधे लेकर शहर की गलियों से निकले तो पूरा शहर उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। हर तरफ भगवाधारी कांवडि़ए ही नजर आ रहे थे। महादेव के प्रति आस्था प्रकट करते हुए करीब 32 किमी लंबी यात्रा पर एक साथ निकले भक्तों ने एक कांवड़ में नर्मदा जल तो दूसरे में पौधे रखकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। सैंकड़ों सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक मंचों से शहरवासियों ने कांवडिय़ों का स्वागत किया।

हजारों की भीड़ पर जाम नहीं
समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में निकली कांवड़ यात्रा में 50 हजार से ज्यादा कांवडि़ए शामिल थे, लेकिन शहर में कहीं भी बड़े जाम या यातायात प्रभावित होता नहीं दिखा। दरअसल इसकी व्यवस्था के लिए दो हजार से ज्यादा वॉलेंटियर लगे हुए थे, जो यातायात के साथ पूरे यात्रा मार्ग में व्यवस्थाएं नियंत्रित कर रहे थे।

कंधे पर कांवड़, हाथों में प्रकृति के शृंगार के लिए देववृक्ष और होंठो पर ‘बोल बम’ का नारा। सावन मास के दूसरे सोमवार को गौरीघाट से हजारों कांवडिय़ों का जत्था जब शहर के विभिन्न गलियों और चौराहों से गुजरा तो सभी राहगीर मंत्रमुग्ध होकर ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष कर उठे। भक्ति के ज्वार पर मेघों ने भी आशीष बरसाया, लगा मानो पूरी संस्कारधानी ही शिवमय हो उठी। 32 किलोमीटर लंबी यात्रा में कांवडिय़ों ने गौरीघाट से नर्मदा जल लेकर कैलाश धाम मटामर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए कैलाश धाम पहाड़ी में देववृक्षों का रोपण भी किया गया।

शुरुआत- गौरीघाट

समापन- कैलाश धाम मटामर

यात्रा- 32 किलोमीटर

समय- सुबह 7.30 बजे से दोपहर तक

संख्या- 50 हजार(अनुमानित)