जबलपुर। जलपरी की कहानियां अजीबो-गरीब और रोचक लगती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर भी जलपरी की तस्वीरें शेयर की जाती हैं। जब-तब जलपरी समुद्र तट पर दिखने की चर्चाएं भी जारी रहती हैं। जलपरी असल में है या नही, ये तो किस्से कहानियों की बातें हैं लेकिन जबलपुर की जलपरी बारिश के दिनों में किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है।
जर्मनी के हमबर्ग में अल्स्टर लेक की शोभा बढ़ाने के लिए एक विशाल जलपरी की प्रतिमा के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अगर आपको इस जलपरी देखना है तो रामपुर, शक्तिभवन की ओर रुख कर लिजिए। खूबसूरत नक्काशी और बेहतरीन आर्ट का नमूना यहां आपको नजर आएगा।
वैसे तो अब तक इस जलपरी को भी कई बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है। लेकिन कलाकार की शानदार कलाकारी को कभी भी नकारा नही जा सकता। गर्मी के दिनों में सूखी असहाय पड़ी रहने वाली ये जलपरी बारिश के दिनों में चहक उठती है। छलछलाकर पानी जलपरी को छूता हुआ गुजरता है। ऐसे में ये दृश्य काफी मनमोहक प्रतीत होता है। जिसे देखने के लिए लोग यहां शाम के वक्त चाहे अनचाहे आ ही जाते हैं।
दरअसल, किस्से कहानियों के मुताबिक जलपरी समुद्र में रहने वाली उस प्रजाति को कहा जाता है जिनका शरीर आधा मछली और आधा लड़की का रहता है। ये देखने बेहद ही खूबसूरत होती हैं।