20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बारिश में चहक उठती है ये जलपरी, छूकर बहता है पानी

जलपरी असल में है या नही, ये तो किस्से कहानियों की बातें हैं लेकिन जबलपुर की जलपरी बारिश के दिनों में किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Jul 17, 2016

Real Mermaid

Real Mermaid

जबलपुर। जलपरी की कहानियां अजीबो-गरीब और रोचक लगती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर भी जलपरी की तस्वीरें शेयर की जाती हैं। जब-तब जलपरी समुद्र तट पर दिखने की चर्चाएं भी जारी रहती हैं। जलपरी असल में है या नही, ये तो किस्से कहानियों की बातें हैं लेकिन जबलपुर की जलपरी बारिश के दिनों में किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है।

जर्मनी के हमबर्ग में अल्स्टर लेक की शोभा बढ़ाने के लिए एक विशाल जलपरी की प्रतिमा के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अगर आपको इस जलपरी देखना है तो रामपुर, शक्तिभवन की ओर रुख कर लिजिए। खूबसूरत नक्काशी और बेहतरीन आर्ट का नमूना यहां आपको नजर आएगा।

jalpari

वैसे तो अब तक इस जलपरी को भी कई बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है। लेकिन कलाकार की शानदार कलाकारी को कभी भी नकारा नही जा सकता। गर्मी के दिनों में सूखी असहाय पड़ी रहने वाली ये जलपरी बारिश के दिनों में चहक उठती है। छलछलाकर पानी जलपरी को छूता हुआ गुजरता है। ऐसे में ये दृश्य काफी मनमोहक प्रतीत होता है। जिसे देखने के लिए लोग यहां शाम के वक्त चाहे अनचाहे आ ही जाते हैं।




दरअसल, किस्से कहानियों के मुताबिक जलपरी समुद्र में रहने वाली उस प्रजाति को कहा जाता है जिनका शरीर आधा मछली और आधा लड़की का रहता है। ये देखने बेहद ही खूबसूरत होती हैं।

ये भी पढ़ें

image