13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट स्कूलों को कॉपी किताब में इतना मिलता कमीशन, जानकर उड़ जाएंगे होश

प्राइवेट स्कूलों को कॉपी किताब में इतना मिलता कमीशन, जानकर उड़ जाएंगे होश

2 min read
Google source verification
Changes in school time

Changes in school time

जबलपुर. सीबीएसइ ने स्कूलों में अधिक से अधिक एनसीइआरटी की किताबें लगाने के निदेज़्श दिए हैं। लेकिन शहर के अधिकतर स्कूल इन निदेशोज़्ं का पालन नहीं कर रहे हैं। कमाई मारे जाने के डर से स्कूलों ने एक तरह से किताबों की सूची से एनसीइआरटी का नाम गायब कर दिया है। शहर के 90 फीसदी निजी स्कूलों में एनसीइआरटी की किताबें नहीं लगाई गई हैं। एनसीइआरटी की किसी भी विषय की किताब 40 रुपए से लेकर 60 रुपए में उपलब्ध है। जबकि निजी प्रकाशकों की किताब के लिए अभिभावकों को 300 रुपए से लेकर 400 रुपए तक चुकाने पड़ते हैं। इसमें 60 फीसदी तक कमीशन होता है। जबकि एनएसीइआरटी की किताबों में कोई कमीशन नहीं होता है।

READ MORE- निजी स्कूलों की मनमानी - एनसीइआरटी किताबों को किया सूची से बाहर

किताबें उपलब्ध नहीं होने का बहाना
स्कूलों द्वारा किताबें नहीं लगाने के पीछे यह बहाना बनाया जाता है कि एनसीइआरटी की किताबें आसानी से उपलब्ध नहीं होती। दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालयों में 1 से 12 तक की कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबें लगाई जा रही हैं। हालांकि कुछ स्कूलों में कक्षा छठवीं के बाद सभी कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबें शामिल की गई हैं।

अंधी कमाई के चलते एनसीइआरटी की किताबों को नजर अंदाज किया जा रहा है। प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे है। संगठन आंदोलन करेगा और अभिभावकों को भी सामने आने जागरूक कर रहा है।
- सृजन शुक्ला, संयोजक राम संगठन

कुछ स्कूलों में कक्षा छठवीं में एनसीइआरटी की किताबें लगाई गई हैं। जब हमने अपने बच्चे के स्कूल में भी एनसीइआरटी की किताबें लगाने कहा तो स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वहीं जाकर अपने बच्चे को पढ़ा लो।
- एसके गुप्ता, अभिभावक

एनसीइआरटी की किताबों के साथ सेट की कीमत
स्कूल कक्षा एनसीइआरटी किताबें सेट की कीमत
सेंट अलायसियस सदर छठवीं 9 किताबें 1470 रुपए
लिटिल वल्डज़् छठवीं 10 किताबें 1500 रुपए
सेंट जोसफ कान्वेंट छठवीं 10 किताबें 1670 रुपए

निजी प्रकाशकों की किताबों की कीमत
स्कूल कक्षा निजी प्रकाशक सेट की कीमत
स्मॉल वंडर छठवीं 12 किताबें 3040 रुपए
सेंट जेवियर छठवीं 17 किताबें 4441 रुपए
स्टेम फील्ड छठवीं 12 किताबें 2834 रुपए