
mother
जबलपुर। शहर में न तो हत्याओं का सिलसिला रुक रहा है और अपराधियों में कानून, पुलिस का कोई भय ही दिखाई दे रहा है। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला तिलवाराघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली क्रेशर बस्ती का है। जहां एक युवक की देर रात पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
पुलिस के अनुसार तिलवारा थाना क्षेत्र की क्रेशन बस्ती में अजय बैरागी नाम के युवक की पत्थर पटक कर हत्या हुई है। मृतक युवक कारपेंटर का काम करता था। हत्या को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया है, जिनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि क्रेशर बस्ती निवासी अजय बैरागी कारपेंटर का काम करता था। देर रात अज्ञात आरोपियों ने सर पर पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा। सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी। परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंचे तब तक अजय की मौत हो चुकी थी।
Published on:
11 Feb 2021 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
