
dead body in ajmer
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी में मंगलवार को मिले युवक के शव को अज्ञात मानकर दफना दिया। युवक के शव के सम्बंध में परिजन को सूचना मिली तो वे बुधवार को थाने पहुंचे। फोटो एवं कपड़ों से पहचान करने के बाद युवक के सम्बंध में दो दिन पहले से गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी दी। उसके बावजूद शिनाख्ती के प्रयास के बिना शव लावारिस मानकर दफना दिए जाने पर परिजन ने पहले घमापुर थाना और फिर ग्वारीघाट थाने में हंगामा किया। उसके बाद एसडीएम की उपस्थिति में चौहानी श्मशान में दफनाए गए शव को निकालकर परिजन के सुपुर्द किया।
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को नर्मदा नदी में मिला था गुमशुदा युवक था शव
बिना शिनाख्त के दफनाया शव 24 घंटे के अंदर निकालना पड़ा
पुलिस की लापरवाही पर परिजन का हंगामा
मरघटाई रोड, घमापुर निवासी मनीष लोधी के लापता होने पर परिजनों ने 18 अक्टूबर को घमापुर थाना में गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कराया था। ग्वारीघाट स्थित उमाघाट में नर्मदा नदी में मंगलवार को सुबह एक युवक का शव उफानते हुए मिला। ग्वारीघाट पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लावासि मानकर गढ़ा चौहानी श्मशान में दफन करा दिया। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी की जानकारी नहीं ली। अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी पर वे थाने पहुंचे। कपड़े एवं फोटो के आधार शव की पहचान गुम इंसान मनीष के रूप में की।
बाइक से मिला सुराग
पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात विसर्जन कुंड के पास एक बाइक मिली। उसके पंजीयन की जानकारी खंगाली गई, तो वाहन घमापुर निवासी 20 वर्षीय मनीष लोधी का होने का पता चला। उसके बाद घमापुर पुलिस से सम्पर्क करके वाहन मिलने की सूचना दी गई। थाने से जानकारी प्राप्त हुई कि मनीष की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज है। उसके बाद परिजनों को सूचित कर शव की पहचान की गई।
Published on:
22 Oct 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
