8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : इस शहर में खुलेआम चल रहे चाकू, नर्मदा किनारे युवक की ली जान, दूसरे के सीने पर वार

दो थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की दो वारदातें हुईं। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को भी सीने में चाकू घोंपने के कारण गंभीर स्थिति में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत नाजुक है।

3 min read
Google source verification
Latest murder news

Murder : शहर में चाकूबाजी की घटनाएं रोकने की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं। युवाओं तक चाकू की आसान उपलब्धता पर लगाम नहीं लगने के कारण मामूली विवाद चाकूबाजी की घटना में तब्दील हो जा रहे हैं। मंगलवार देर रात दो थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की दो वारदातें हुईं। इसमें एक युवक की मौत (young boy Murder in jabalpur) हो गई। जबकि दूसरे को भी सीने में चाकू घोंपने के कारण गंभीर स्थिति में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत नाजुक है।

Murder : शहर में दो जगह चले चाकू, गौरीघाट और बेलबाग थाना क्षेत्र में वारदात

Murder : देर रात उमाघाट पर हुआ था विवाद

शहर में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात नर्मदा तट उमाघाट की है। यहां लार्डगंज निवासी एक युवक का कुछ बदमाशों से विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से कई वार किए। सूचना पर गौरीघाट पुलिस उसे मेडिकल अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में अज्ञात आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Murder : खाना खाने की बात कहकर निकला था

पुलिस ने बताया कि लार्डगंज श्याम बैंड की गली निवासी सनित तिवारी उर्फ सोनू (36) ऑनलाइन डिलेवरी का काम करता था। वह पत्नी अपूर्वा के साथ रहता था। मंगलवार को वह दोस्तो के साथ घूमने गया था। देर रात घर पहुंचा। पत्नी से खाना खाने बाहर जाने की बात कहकर बाइक लेकर रवाना हुआ और उमाघाट पहुंच गया। रात करीब 1.30 बजे उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ। बदमाशों ने सनित से अभद्रता की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जांघ पर चाकुओं से एक के बाद एक कई वार किए और भाग गए। गंभीर चोटें आने के कारण वह घाट पर गिर गया। वारदात की सूचना पर पुलिस पौने तीन बजे मौके पर पहुंची। उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

इधर, शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारा चाकू

जन्मदिन की पाटी में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर हुए विवाद में बदमाश ने युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलबाग पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी रोहित चौधरी के दोस्त कृष्णा चौधरी का जन्मदिन की पार्टी दीपक चौधरी के घर की छत पर थी। इसमें रोहित, कृष्णा, गोलू और राज शामिल थे। बातचीत के दौरान राकेश वहां पहुंचा। रोहित से े शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पर राकेश ने विवाद किया और घर चला गया। कुछ देर बाद चाकू लेकर पहुंचा और रोहित के सीने में घोंप दिया। रोहित के साथी उसे मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने राकेश पर प्रकरण दर्ज किया है।