16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर दोस्तों को लाइव जोड़कर युवक फंदे से झूला, वीडियो देखकर सहम गए दोस्त

बेलबाग थाना क्षेत्र की घटना

2 min read
Google source verification
instagram.jpg

instagram

जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत खलासी लाइन निवासी एक युवक ने गुरुवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर लाइव जोड़ा था। दोस्त दरवाजा तोडकऱ उसे बचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार शंकर विनोदिया (25) के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह 10 बजे उसने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर लाइव जोड़ा और पर्दे का फंदा लगाकर झूल गया। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि उसका किसी युवती से प्रेम सम्बंध था। वह रातभर मोबाइल पर बात करता था। पुलिस ने मोबाइल को जांच में लिया है।

लापता वृद्ध का शव मिला-
लौकी बेचने निकले 60 वर्षीय वृद्ध का शव दूसरे दिन गुरुवार को चरगवां थाना अंतर्गत घुघरी-सेमरा पगडंडी के किनारे पानी से भरी गड्ढे में मिला। चरगवां थाना प्रभारी रीतेश कुमार पांडे ने बताया कि घुघरी गंगई निवासी मुनीव मरावी (60) बुधवार सुबह नौ बजे बाड़ी से लौकी तोडकऱ सेमरा गांव बेचने निकले थे। रात तक नहीं लौटने तो उनके बेटे शौकीन लाल मरावी व परिजन ने तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह सेमरा जाने वाली पगडंडी पर साहू के ईंट भ_े से करीब 100 मीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में उसके पिता गिरे हुए मिले। उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पीएम के लिए भिजवाया।

नहर में नहा रहे युवक की डूबने से मौत
पनागर के चरखी के पास नहर में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने उसका शव निकाला। पुलिस के अनुसार रामनगर वीकल मोड़ रांझी निवासी वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि वह पान का ठेला लगाता है। उसका बेटा योगेश (18) भी हाथ बंटाता है। बुधवार दोपहर वह एक बजे छत्तरपुर की नहर में प्रमोद साहू, ब्रजेश झारिया, रवि पाल के साथ नहाने गया था। नहाते समय वह डूब गया। दोस्तों की सूचना पर पनागर पुलिस के साथ होमगार्ड की रेस्क्यू टीम पहुंची। रात सात बजे तक उसका शव मिला। पुलिस ने गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

सीवेज नहर में किशोर डूबा-
मगझगवां थानांतर्गत भटली रोड स्थित सीवेज नहर में नहाते समय 14 वर्षीय किशोर की डूबने से गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मझगवां निवासी रामप्रसाद कोल का बेटा आकाश गांव के लडक़ों के साथ सीवेज नहर में दोपहर में नहाने गया था।