22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम पेट्रोल देखकर मांगी एक करोड़ की फिरौती, ऐसे खुला नए क्रिमिनल का राज

क्राइम पेट्रोल देखकर मांगी एक करोड़ की फिरौती, ऐसे खुला नए क्रिमिनल का राज  

2 min read
Google source verification
crime news

crime news

जबलपुर। कपड़ा व्यापारी को फोन पर धमकी देकर मोटी रकम मांगने वाले उसके दुकान में काम कर चुके पुराने नौकर निकले। टीवी सीरियल देखकर आरोपियों ने साजिश रची थी। दूसरे के नाम का सिम और 450 रुपए का नया मोबाइल सिर्फ इस साजिश को अंजाम देने के लिए खरीदा था। गुरुवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले का खुलासा किया।

कर्ज के दलदल से निकलने के लिए टीवी सीरियल देख बुना था जाल
कपड़ा व्यापारी को धमकी देने वाले निकले उसके पुराने नौकर

एसपी ने बताया कि 26 जुलाई की रात आदर्श नगर निवासी सुदीप अग्रवाल के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। कॉल करने वाले ने एक करोड़ रुपए न देने पर उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दी थी। व्यापारी की शिकायत पर 27 जुलाई की रात 506, 507 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। बाद में धारा 386, 204 व 34 बढ़ाई गई।

अनूप और अमरदीप ने ये किया खुलासा- संजू सहित अनूप और अमरदीप पूर्व में सुदीप अग्रवाल की सदर स्थित कपड़े की दुकान में काम करते थे। अमरदीप ने ही कुछ दिन पहले अनूप से सिम का जिक्र किया था। एमआर का काम करने वाले अमरदीप ने बताया कि वह 55 हजार रुपए कर्ज में है। उसे पता था कि सुदीप के पास बहुत पैसे रहते हैं। टीवी सीरियल देख कर उसे सुदीप को धमकी देकर पैसे ऐंठने की तरकीब सूझी थी। उसने 450 रुपए में नया मोबाइल लिया। कॉल किया, लेकिन फिर डर गया। अखबारों में खबर आने के बाद मोबाइल जला दिया था।

इस तरह पुलिस आरोपियों तक पहुंची

कॉल ट्रैस करने पर मोबाइल बंद मिला। सिम मंदसौर निवासी के नाम पर मिला। पुलिस ने उससे सम्पर्क किया, तो पता चला कि उसका सिम कुछ दिन पहले ही गिर गया था। पुलिस को एक मोबाइल का आईएमईआई नम्बर मिला। इस मोबाइल में उक्तसिम महज 10 मिनट के लिए लगाया गया था। पुलिस उक्त मोबाइल धारक सतना निवासी संजू साकेत तक पहुंची। संजू ने बताया कि उक्तसिम चैक करने के लिए उसके साथ सतना में ही एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले मारूति नगर निवासी अनूप सिंह राणा ने दिया था। अनूप ने उक्तसिम कोरियर के माध्यम से कजरवारा कृष्णा कॉलोनी गोराबाजार निवासी अमरदीप को भेजा था।