18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल मैनेजर लडक़ी को करता था पसंद, नहीं मानी तो फेसबुक पर कर दी ये फोटो वायरल

उसने इस आईडी पर युवती की फोटो वायरल कर दी

2 min read
Google source verification
mms

young girl objectionable photos viral on facebook

जबलपुर। युवती को बदनाम करने के लिए होटल मैनेजर ने फोटो मॉर्फ कर सोशल साइट पर फेक आइडी बना दी। उसने इस आईडी पर युवती की फोटो वायरल कर दी। युवती की शिकायत पर स्टेट साइबर सेल ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी होटल मैनेजर को भेड़ाघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

फोटो मॉर्फ कर युवती के नाम का बना दिया फेक सोशल आईडी
स्टेट साइबर सेल ने आरोपी को दबोचा, एक होटल का है मैनेजर


न्यूज फैक्ट-

-बदनाम करने की नीयत से बनायी फेक फेसबुक आईडी
-सोशल मीडिया जैसे खतरनाक माध्यम को बनाया हथियार
-आवेदिका की फोटो का किया इस्तेमाल
-आरोपी ने स्वयं की फोटो के साथ आवेदिका की फोटो एडिट कर पोस्ट किया
-मोटो एडिट करने इमेज एडिटर जैसे एप्लीकेशन का किया था प्रयोग
-कई दोस्तों व रिश्तेदारों को किया था टैग

युवती है रिश्तेदार
स्टेट साइबर सेल जोन जबलपुर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि पर्यटन स्थल भेड़ाघाट स्थित होटल में मैनेजर प्रशांत दुबे परिचित युवती से दोस्ती करना चाहता था। उसने महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। युवती ने उसे स्वीकार नहीं किया। प्रशांत ने कई बार ये प्रयास किया और युवती को फोन भी लगाया। युवती ने कॉल भी रिसीव नहीं की तो उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम की फेसबुक पर फेक आईडी बनायी।

खुद की और युवती की फोटो मॉर्फ कर वायरल किया
इस फेक आईडी पर खुद की और युवती की फोटो को मॉर्फ (एडिट) कर वायरल कर दिया। युवती को फेसबुक पर अपनी आपत्तिजनक फोटो वायरल होने की खबर लोगों से मिली तो वह परेशान हो गई। युवती ने आरोपी से इसके बावत पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उसके साथ स्टेट साइबर सेल पहुंचा।स्टेट साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कर जांच में लिया। जिस पर निरीक्षक विपिन ताम्रकार और उनकी टीम आईपी एड्रेस के माध्यम से प्रशांत दुबे तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये न करें-
-किसी भी व्यक्ति की फोटो का इस्तेमाल अपने फेसबुक प्रोफाइल में उसकी मर्जी के बगैर न करें
-सोशल मीडिया पर किसी से अपशब्द का प्रयोग न करें
-किसी भी व्यक्ति से दोस्ती न करें
-अपनी व्यक्तिगत फोटोग्राफ्स व जानकारी किसी को शेयर न करें
-किसी अज्ञात व्यक्ति से कोई चैट न करें।