लडक़ी को मास्क न पहनने पर रोका, तो पुलिस पर बरस पड़ी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना- देखें वीडियो
लडक़ी को मास्क न पहनने पर रोका, तो पुलिस पर बरस पड़ी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना- देखें वीडियो

जबलपुर। कोरोना से बचाव में लापरवाही से संक्रमण ने फिर पांव पसार लिए हैं। बीते चार-पांच दिन में नए संक्रमित बढऩे के साथ शहर के कोने-कोने तक कोरोना पहुंच गया है। लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। गुरुवार को पुलिस लोगों को समझाइस देने के साथ चालान काट रही थी, तब एक लडक़ी बिफर गई और जमकर बरस पड़ी, उसकी पूरी बात कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ दिन से मरीज बढऩे के साथ प्रतिदिन एक नए क्षेत्र में संक्रमण का प्रवेश हो रहा है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बंद होने के कारण कोरोना के फैलाव का खतरा बढ़ गया है। जानकारों के अनुसार यदि अब भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में ढिलाई बरती गई तो वायरस बेकाबू हो सकता है।
कोरोना के एक साल-फिर वही हाल: जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े, नए क्षेत्रों में पहुंच रहा संक्रमण
लापरवाही पडऩे लगी भारी, कोरोना फिर कोने-कोने में पसार रहा पांव, दिखनी होगी जागरुकता
बाहर घूमने वाले ज्यादा आ रहे जकड़ में
चिकित्सकों के अनुसार अभी सामने आ रहे कोरोना के नए मरीजों में ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसके अलावा घर से बार ज्यादा घूमने वाले लोग संक्रमण की जकड़ में आ रहे हैं। इनके जरिए घर के बाकी सदस्य तक कोरोना पहुंच रहा है। शादी-पार्टी एवं अन्य भीड़ वाली जगह और समारोह में शामिल होने वाले भी संक्रमित हो रहे हैं।
पॉश एरिया में ज्यादा नए केस
पिछले वर्ष मार्च में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो निचली बस्तियों और तंग क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैला था। लेकिन हाल में मिल रहे नए मरीज पॉश एरिया से ज्यादा हैं। इसमें भी ज्यादातर वे व्यक्ति हैं, जो बाहर से यात्रा करके लौटे हैं। बाहर से आकर संक्रमितों में पचास वर्ष से कम उम्र वाले मरीज ज्यादा हैं।
गांवों तक भी पहुंचा संक्रमण
इस साल की शुरुआत से गांवों में कोरोना के नए मरीज मिलना लगभग कम हो गए थे। लेकिन शहर में संक्रमण के फैलाव के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने दोबारा दस्तक दी है। गांधीग्राम, बेलखाड़ू, उमरिया-पाटन, कालदेही-बरगी, हिनौतिया में संक्रमण के नए मामले सामने
आए हैं।
- डॉ. जितेन्द्र भार्गव, डायरेक्टर, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन, एनएससीबीएमसी

यहां तक पहुंच गया कोरोना संक्रमण
नेपियर टाउन, राइट टाउन, सिविल लाइंस, ट्रिपलआइटी डुमना प्रियदर्शनी कॉलोनी मानेगांव मढ़ई छठी बटालियन रांझी गोकलपुर वीएफजे बाइ का बगीचा जीआरपी कॉलोनी, कांचघर रेल सौरभ कॉलोनी मिशन कम्पाउंड छोटी ओमती गलगला पुरानी चरहाई बड़ा फुहारा, हनुमानताल, खैर साहब का बगीचा, दरहाई सराफा, खटीक मोहल्ला सराफा, सूजी मोहल्ला मिलौनीगंज, खाई मोहल्ला मक्का नगर, कटरा, अधारताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महाराजपुर, जय प्रकाश नगर, अमखेरा, नई, बस्ती गोहलपुर, कुचैनी परिसर, शिव नगर कॉलोनी, करमेता, कचनार सिटी, विजय नगर, बड़ी उखरी, संगम कॉलोनी, यादव कॉलोनी, लेबर चौक, गंगा नगर गढ़ा, संजीवनी नगर, धनवंतरि नगर, तिलवारा, बाजनामठ, बेदी नगर, रतन नगर, शक्ति नगर, सैनिक सोसायटी, गुप्तेश्वर, नयागांव, आदर्श नगर, नर्मदा रोड, आयडियल हिल्स, नर्मदा रोड, कटंगा, सदर, बिलहरी
मास्क न पहनने पर 692 का काटा चालान
कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस ने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शहर में कई स्थानों पर चैक प्वाइंट लगाए गए। इस दौरान वहां से बिना मास्क निकले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज