15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

-बेरला थाना क्षेत्र में भोले भंडारी तिराहा के पास हुई घटना

2 min read
Google source verification
बाइक और बाइक में आमने-सामने टक्कर

बाइक और बाइक में आमने-सामने टक्कर

जबलपुर. बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेरला थाना क्षेत्र में भोले भंडारी तिराहा के पास हुई घटना।

बरेला पुलिस के अनुसार, रद्दी चौकी गोहलपुर निवासी मकबूल खान (45) अपने साथी पसियाना निवासी इशाक शाह उर्फ बाबा (27) के साथ बाइक से पिकनिक मनाने बीजाडांडी जा रहे थे। सुबह लगभग 10.15 बजे भोले भंडारी तिराहा बरेला के पास पहुंचे, तभी सामने से ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकबूल और इशाक उछलकर दूर जा गिरे। उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान इशाक की मौत हो गई। बताया जा रहा है इशाक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

वहीं दुर्घटना के कारण बने तेज रफ्तार बाइक सवार मौका ताड़ कर घटना स्थल से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बायपास पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोज ही वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो रहे है। कइयों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट तो हुई है, बाइपास पर पेट्रोलिंग टीम लगातार अलर्ट भी रहती है, लेकिन दुर्घटना कम होने का नाम ले रही। पुलिस का कहना है कि हादसों को बढ़ते देखते हुए चेकिंग भी शुरू होगी, ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। चेकिंग में स्पीड रडार की भी मदद ली जा सकती है। साथ ही यदि कोई बायपास पर रोड इंजीनियरिंग खराब मिलती है तो उसे भी दुरूस्त कराने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा जाएगा।