
younger brother killed sister lover in jabalpur
जबलपुर। गुरुवार 3 दिसम्बर को जेडीए स्कीम नं 41 जीरो डिग्री के पास एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान तरुण अहिरवार 16 साल निवासी गढ़ा फाटक के रूप में की गई थी। तरुण की हत्या कर आरोपियों ने उसकी लाश को ठिकाने लगाया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। जिन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग समेत कुल दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम के अनुसार तरुण अहिरवार के घर व मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध बाइक पर दिखाई दिए थे। जिनकी पहचान प्रांजल उर्फ आदि जैन रामनगर कछियाना, एवं एक नाबालिग के रूप में की गई। पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली है।
बहन पर रखी बुरी नीयत
पूछताछ पर 17 वर्षिय किशोर ने बताया कि तरूण अहिरवार उसके चाचा की लडकी एवं दोस्त एवं प्रांजल उर्फ आदि जैन की छोटी बहनों पर बुरी नीयत रखता था। तरूण उसे धमकी दे रहा था कि अपनी चचेरी बहन को मुझसे मिलवाओ नहीं तो तुम्हारी चचेरी बहन की फोटो वायरल कर दूंगा। तरूण अहिरवार की आए दिन की हरकतों से तंग आ चुका था, उसने अपने दोस्त प्रांजल से बात कर तरूण अहिरवार को मारने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक उसने 2 चाकूओं की व्यवस्था की तथा तरूण अहिरवार से बोला कि उसकी चचेरी बहन जीरो डिग्री के पास खड़ी तुम्हारा इंतजार कर रही है, साथ में चलो और फोटो डिलिट कर दो। ऐसा कहकर अपनी काले रंग की प्लेजर में दोस्त प्रांजल के साथ तरूण अहिरवार को बैठाकर जीरो डिग्री ले गये, और मोबाईल से फोटो डिलिट करवाया तथा चाकू से हमला कर तरूण की हत्या कर कुछ ही दूरी पर दोनों ने झाडिय़ो में चाकू फेंक दिया।
उसकी स्वेटर में खून अधिक लगा था जिस कारण अपनी स्वेटर भी उतारकर झाडिय़ो मे फेंक दी थी। अपचारी बालक एवं प्रांजल जैन की निशादेही पर झाडियों मे फेंके हुये दोनेां चाकू एवं स्वेटर तथा घर से घटना में प्रयुक्त काले रंग की प्लेजर एमपी 20 एसडी 8915 एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा गया।
Published on:
11 Dec 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
