12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो खींचने का ऐसा जुनून कि छोड़ दी लाखों की नौकरी, जानिए इनकी कहानी

शहर के इन युवाओं ने फोटोग्राफी के हुनर के चलते ठुकराए कई करियर ऑफर्स

2 min read
Google source verification
youngster passion to take photographs left millions jobs

youngster passion to take photographs left millions jobs

जबलपुर। फिल्म थ्री इडियट्स के डायलॉग ने हर युवा को इंस्पायर किया। कामयाब बनों, कामयाबी खुद पीछे आएगी और वह करो जो तुम करना चाहते हो न कि दूसरे क्या सोचते हैं। एेसे कई डायलॉग्स थे, जिन्होंने लोगों की जिन्दगी को बदल दिया। फिल्म में माधव का कैरेक्टर एेसे स्टूडेंट का था जो कि इंजीनियरिंग करता है, लेकिन उसका शौक फोटोग्राफी था। बाद में शौक और जॉब से जीत जाता है। फिल्म के इस कैरेक्टर की तरह शहर में भी फोटोग्राफी के शौकीन युवा बन रहे हैं। डिफरेंट शॉट्स लेने की लिए उनकी दीवानगी देखते ही बनती है। वह कभी एक फोटो के लिए दिनभर गुजार देते हैं, तो कभी किसी व्यू के परफेक्ट विजन के लिए उन्हें हफ्तों इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद भी उनका शौक और जुनून फोटोग्राफी के लिए जरा भी कम नहीं होता। फोटोग्राफी के जुनून में इन्होंने लाखों रुपए के पैकेज की नौकरी तक ठुकरा दी। शहर के कुछ एेसे ही युवाओं की ये कहानी है...
नेटवर्किंग की छोड़ी जॉब
आदित्य सप्रे बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद नेटवर्किंग की ट्रेनिंग के लिए पुणे गए। वहां ट्रेनिंग भी कम्प्लीट की। इसके बाद जॉब जबलपुर में ही मिली। चूंकि फोटोग्राफी का क्रेज हमेशा से था, इसलिए नौकरी पसंद नहीं आई। कुछ दिन नौकरी गया, लेकिन कैमरा, लैंस और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से दूर नहीं हो पाया। मन की सुनी और नौकरी छोड़कर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से जुड़ गया।
दूसरों के ऑफर्स को इनकार किया
आलोक राव पिछले पांच सालों से फोटोग्राफी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी फोटोग्राफर हैं, जो बचपन से आलोक को फोटोग्राफी से जुड़ी छोटी-छोटी जरूरी बातें बताया करते थे। पढ़ाई होते तक कई ऑफर्स भी आए, लेकिन पिता की दी हुई शिक्षा को साकार करके दिखाना था। एेसे में खुद का बिजनेस सेटअप करने की चाह बनाई। अब आउटडोर और वेडिंग फोटोग्राफी करते हैं।
फेमिली चाहती थी बिजनेस करूं
मोहित नायडू बताते हैं कि फोटोग्राफी उनके लिए सबकुछ है। फैमिली बैकग्राउंड में किसी का फोटोग्राफी से कोई कनेक्शन नहीं है। एेसे में मेरा फोटोग्राफी करना पैरेंट्स को बिल्कुल पसंद नहीं था। फैमिली मेंबर्स चाहते थे कि मैं बिजनेस करूं, लेकिन फोटोग्राफी से मन का जुड़ाव होने के कारण मां-पापा को हमेशा निराश किया। अब फोटोग्राफी पर पूरा फोकस करते हैं, ताकि बड़ा नाम कमा सकें।
फोटो एप्स से स्मार्ट फोटोग्राफी मिशन
इन दिनों हर कोई फोटोग्राफर बन रहा है। इसका कारण हर हाथ में स्मार्ट कैमरे का होना है। स्मार्टफोन और डिफरेंट एप्लिकेशन ने लोगों को फोटोग्राफर्स के साथ फोटो एडिटर और फोटो मेकअप आर्टिस्ट भी बना दिया है। ब्यूटी प्लस, बी६12, माय मेकअप, मेकअप एप, रेट्रिका और पिक्स आर्ट जैसे कई एप्लिकेशन हैं, जो लोगों को प्रोफेशनल लुक की फोटो प्रोवाइड करने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image