7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के पेट से निकली 1 किलो की फाइब्रॉएड का गांठ, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान, सामने आई ये बड़ी वजह

CG Health News : जिला चिकित्सालय में निरंतर बेहतर सेवा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है जहाँ जटिल आपरेशन और जटिल रोगों का समुचित उपचार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
महिला के पेट से निकली 1 किलो की फाइब्रॉएड का गांठ, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान, सामने आई ये बड़ी वजह

महिला के पेट से निकली 1 किलो की फाइब्रॉएड का गांठ, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान, सामने आई ये बड़ी वजह

जगदलपुर। CG Health News : जिला चिकित्सालय में निरंतर बेहतर सेवा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है जहाँ जटिल आपरेशन और जटिल रोगों का समुचित उपचार किया जा रहा है। जिससे जिलेवासी बेहतर सेवा प्राप्त कर स्वस्थ हो रहे और अस्पताल की प्रशंसा कर रहे है।

यह भी पढ़े : Weather Alert : बारिश ने मचाया आतंक...पनियाजोब बांध टूटा, सड़कों तक पानी आने से डोंगरगढ़ में बाढ़ का खतरा

सप्ताह भर पहले की घटना है जिसमें एक 35वर्षीय ग्रामीण महिला जिसे कुछ वर्षों से मासिक धर्म में भारी रक्तस्राव की समस्या से पीड़ित थी और कई वर्षों की कोशिश के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी। वह पहले भी कई डॉक्टरों से इलाज करा चुकी थी, जब वह अपने पूरी जानकारीऔर समस्या के निदान हेतु मातृत्व एवं शिशु संस्थान, उत्सव में गईं तो सटीक समस्या का पता लगाने के लिए उनका मूल्यांकन किया गया।

यह भी पढ़े : Weather Update : छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, बन रहा खतरनाक सिस्टम, इन जिलों में अलर्ट जारी

तब डाक्टरों को उसके गर्भाशय में एक बड़ा फाइब्रॉएड की गांठ जिसका वजन 01 किलोग्राम होने की जानकारी हुई। जिसके बारे में महिला एवं उसके पति को बताया गया और पूरी तरह आश्वस्त करने के उपरांत सफलतापूर्वक उनका आपरेशन किया गया इतने बड़े फाइब्रॉएड के बावजूद एमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उसके गर्भाशय से फाइब्रॉएड गैथ को सफलतापूर्वक हटा दिया, जिससे उसके गर्भाशय को सफलतापूर्वक बचाया जा सका।

जल्द ही दोबारा गर्भधारण कर सकेगी

इस सर्जरी से उसे मासिक धर्म में होने वाले भारी रक्तस्राव से राहत मिलेगी और वह जल्द ही दोबारा गर्भधारण कर सकेगी।मातृ शिशु संस्थान (एमसीएच )उत्सव के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा है, ’’हालांकि मासिक धर्म में भारी रक्तस्राव 5 में से 1 महिला को प्रभावित करता है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : M.Com की छात्रा ने मौत को लगाया गले, ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड, युवक गिरफ्तार

अगर किसी महिला को हर घंटे सैनिटरी पैड बदलने की जरूरत होती है, या खून कपड़ों और बिस्तरों में लीक हो जाता है, या रात भर पैड बदलने की जरूरत होती है, या 1 रुपए के सिक्के से भी बड़े रक्त के थक्के निकल जाते हैं, या 7 से 8 दिनों से अधिक समय तक रक्तस्राव होता है, या खून की कमी की मात्रा उसकी दैनिक गतिविधियों को प्रभावित करती है, या तनाव महसूस करती है तो उसे स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े : कलयुगी पिता ने की साजिश! अपने ही बेटे के हत्या की दी सुपारी, बदमाशों ने बेरहमी से गला रेता, हालत गंभीर

भारी मासिक धर्म से आयरन का स्तर कम हो सकता है और एनीमिया हो सकता है। सफलतापूर्वक आपरेशन और उपचार के पश्चात मरीज महिला एवं उसके पति से जिला अस्पताल की बेहतर उपचार एवं डाक्टरों के तन्मयता पूर्वक ईलाज और सलाह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।