सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सली पकड़ाए
जगदलपुरPublished: Oct 12, 2023 09:23:44 am
CG Naxal's : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो माओवादी पकड़े गए।


सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सली पकड़ाए
बीजापुर। CG Naxal's : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो माओवादी पकड़े गए। पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला बल कुटरू और डीआरजी का संयुक्त बल तेलीपेंटा, पाताकुटरू की ओर सर्चिंग के लिए निकली थी ।