16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल

Chhattisgarh Hindi News : बस्तर संभाग में 9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किए कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद के लिए की गई चयन किया गया है।

2 min read
Google source verification
main-qimg-955130d8e8dbe6985f517832c9c73c05-pjlq.jpg

,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल

जगदलपुर . बस्तर संभाग में 9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किए कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद के लिए की गई चयन किया गया है। सहायक आरक्षकों व उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी गई बड़ी सौगात मिली है।

सहायक आरक्षक से आरक्षक समकक्ष पद पर उन्नयन के लिए बहुप्रतीक्षित मांग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सहायक आरक्षक व उनके परिजन उत्साहित हैं।

छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय के आदेशानुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए विभागीय चयन में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : पेंड्रा एवं गौरेला को नगर पालिका परिषद की सौगात, आदेश जारी, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

सेवा मूल्यांकन में योग्य पाए सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक शारीरीक मापतौल व शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों का डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन किया गया। साथ ही सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा, इस गांव में हर 5 वें घर से एक युवा सशस्त्र बल में शामिल, आप भी लीजिए प्रेरणा

डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक पद के लिए बस्तर संभाग अंतर्गत जिला बस्तर में 124 पुरूष, 11 महिला, जिला दन्तेवाड़ा में 177 पुरूष, 29 महिला, जिला कांकेर में 179 पुरूष, 11 महिला, जिला बीजापुर में 890 पुरूष, 114 महिला, जिला नारायणपुर में 180 पुरूष, 19 महिला, जिला सुकमा में 384 पुरूष, 61 महिला और जिला कोण्डागांव में के 74 पुरूष, 5 महिला सहायक आरक्षक इस प्रकार कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि पिछले लगभग 12 वर्ष क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व विकास कार्यों में बेहतर कार्य एवं सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डीएसएफ) आरक्षक के समकक्ष पद पर चयन किया गया है।

डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डीएसएफ) आरक्षक पद में चयनित हुए सहायक आरक्षकों को शुभकामना देते हुये कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य, सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल अभियान, अपराधों की रोकथाम व बेहतर पुलिसिंग जैसे संबंधित कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा।