script2258 assistant constables got promotion in independence day | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल

locationजगदलपुरPublished: Aug 16, 2023 04:28:55 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Chhattisgarh Hindi News : बस्तर संभाग में 9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किए कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद के लिए की गई चयन किया गया है।

main-qimg-955130d8e8dbe6985f517832c9c73c05-pjlq.jpg
,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2258 सहायक आरक्षकों को बड़ी सौगात, मिला प्रमोशन, 250 महिलाएं भी शामिल
जगदलपुर . बस्तर संभाग में 9 वर्ष की सेवाकाल पूर्ण किए कुल 2258 सहायक आरक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आरक्षक पद के लिए की गई चयन किया गया है। सहायक आरक्षकों व उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी गई बड़ी सौगात मिली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.