
रस्सी बनाने जंगल गए ग्रामीण पर एक साथ तीन भालूओं ने हमला किया और नोंच ली उसकी पीठ, फिर...
कोंडागाव. कोंडागांव जिले में आने वाले अमरावती परिक्षेत्र सुबह बीच जंगल में भालूओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर घालय कर दिया जिसमें ग्रामीण को चोट आई है जिसे एंबुलेंस की सहायता से कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल का इलाज जारी है।
एम्बुलेंस बुलाकर घयाल युवक को जिला हॉस्पिटल भेजा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, अमरावती वन परिचेत्र के अंतर्गत देउरबाल बीट के चिगड़ाबेड में बुधवार की सुबह धान का भारा बांधने के लिए रस्सी ढूंढने जंगल की ओर गये भक्तु पिता चमरू पर एक साथ तीन भालूओ ने हमला बोल दिया। जिससे भक्तु बुरी तरह घयाल हो गया। हालांकि वन विभाग के मैदानी अमले की इसकी सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घयाल युवक को जिला हॉस्पिटल भेजा गया।
अमरावती व माकड़ी रेंज के अंतर्गत जंगली जानवर देखने को मिलते हैं
वहीं वन अमले द्वारा ग्रामीण को उपचार के लिए सहयोग राशि के साथ अस्पताल भेजा गया। ज्ञात हो कि, इस इलाके में पिछले तीन माह में यह दूसरी घटना है। आपको बता दे कि अमरावती व माकड़ी रेंज के अंतर्गत जंगली जानवर देखने को मिलते हैं। जो कि, काफी खतरनाक माने जाते हैं।
Published on:
27 Nov 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
