7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 भाई-बहन आंखों से नहीं देख सकते पर… चला लेते है है मोबाइल, वाद्ययंत्र बजाने में भी माहिर

Jagdalpur News : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां बस्तर की बेटी गुरुवारी कनौजी पर सटीक बैठती है।

2 min read
Google source verification
jagdalpur_special_news.jpg

Jagdalpur News : कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां बस्तर की बेटी गुरुवारी कनौजी पर सटीक बैठती है। जन्म से दृष्टिहीन गुुरुवारी ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में देश के प्रतिष्ठित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए स्पेशल बीएड कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम पास कर लिया है। मालूम हो कि लखनऊ स्थित इस युनिवर्सिटी में मात्र 30 सीटें ही थी। देशभर के 5 हजार से अधिक लोगों को पछाडक़र उन्होंने यह सीट हासिल की है।

यह भी पढ़ें : आचार्य विद्यासागर महाराज जी के नाम पर जल्द ही पुरस्कार की होगी स्थापना, बनेगी भव्य गौशाला... मंत्री अग्रवाल ने की बड़ी घोषणा

ताकि कोई अपने आप को मजबूर न समझे

गुरूवारी ने पत्रिका से कहा कि उनका सपना है कि वे स्पेशल एजुकेटर बने। यहां वे सामान्य लोगों के बीच पढ़ाई करके जब स्पेशल एजुकेटर बन जाएंगी तो दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर क्लास लेंगी। उनका मानना है कि दिव्यांग होना कोई अभिशाप नहीं है। इस दौरान वे दिव्यांगों को कैसे पढ़ाया जाए इसके लिए भी तैयारी करेंगी।

अब तक की पढ़ाई सामान्य कॉलेज से पूरी की

गुरुवारी की खासियत है कि उन्होंने कभी अपने आप को असहाय नहीं माना। जिंदगी या भगवान को दोष देने के बजाए अपने को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किया। इसी का नतीजा है कि वे सफलता की ओर अग्रसर हैं। चौकाने वाली बात यह है कि गुरुवारी की अब तक पूरी पढ़ाई सामान्य स्कूल व कॉलेज में हुई है। यानी उन्होंने ब्रेल लिपि में पढ़ाई नहीं की है। स्कूली शिक्षा जगदलपुर में करने के बाद वे सरकारी दूधाधारी बजरंग गर्ल्स पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज रायपुर में आगे की पढाई की। अब ग्रेजुएट होने के बाद वे स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए लखनऊ रवाना हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : 3 रिटायर्ड आईएएस अफसरों के 13 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, मिले कैश और प्राॅपर्टी... जांच के लिए UP पहुंची टीम

तीन भाई-बहन...आंखों से नहीं देख सकते, लेकिन वाद्ययंत्र बजाने में हैं माहिर

ऐसा नहीं है कि कनौजी परिवार में सिर्फ गुरुवारी को ही आंखों से नहीं दिखता। बल्कि बस्तर के गारेंगा गांव के किसान अग्रुराम और हेमंती बाई के परिवार के तीनों बच्चों की यही स्थिति है। भीमाधर, गुरुवारी और सुखधर तीनों को ही आंखो से नहीं दिखता। लेकिन इनके हौसलों के सामने यह दिव्यांगता ने भी घुटने टेक दिए हैं। आज तीनों वाद्ययंत्रों में ढोलक, केसियो और बांसुरी शानदार बजाते हैं। भीमधर सरकारी नौकरी में हैं। गुरुवारी स्पेशल एजुकेटर बनने लखनऊ जा रहीं है। वहीं सुखधर बीए सेकेंड इयर में हैं। सुखधर और भीमधर दोनों ही क्रिकेट भी खेलते हैं और मुबई तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।