
Ramayan Film Shooting: माता कौशल्या की पावन धरती और भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में हिन्दी फिल्म श्री राम कथा का निर्माण हो रहा है । जिसकी शूटिंग बस्तर के दंडकारण्य में होगी। बताया जा रहा है कि भगवान राम के चरण जहां जहां पड़े थे वहां वहां इस फिल्म का शूटिंग किया जाएगा। हिन्दी और भोजपूरी फिल्मों के डायरेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन व महोबिया फिल्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बन रहे फिल्म की शूटिंग 28 अप्रेल से भिलाई में मुहुर्त के साथ शुरू होगा। इस धार्मिक फिल्म का निर्माता भिलाई के बिल्डर्स प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला हैं। बस्तर में इस फिल्म के शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
नामचीन कलाकार निभाएंगे फिल्म में भूमिका
इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेताओं के अलावा छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी सहित कई कलाकार इसमें भूमिका निभायेंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जबकि भगवान राम,माता सीता और रावण की भूमिका कौन बॉलीवुड एक्टर्स करने जा रहे है इसे अभी सस्पेंस रखा गया है।
अनूप जलोटा व कैलाश खेर की आवाज
अभिषेक सिंह द्वारा लिखे फिल्म की राईटर बॉलीवुड के सुपरहीट फिल्मों के राईटर चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल रिटर्न, सिंघम व सिबा के प्रसिद्ध राइटर यूनूस सजावल के एसोसिएट सचिन कुमार सिंह है। फिल्म के सभी गाने बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के अलावा सिंगर कैलाश खेर, जावेद अली, शाहिद माल्या, कृष्णा बेहुरा, राजा हसन, वैशाली सावंत ने स्वर दिया है। इसका संगीत प्रसिद्ध यूजिशियन आशीष एंड देव ने दिया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला ने बताया कि आज पूरा देश भगवान राम के भक्ति में लीन है और छत्तीसगढ तो भगवान राम का ननिहाल है, इसलिए भगवान राम पर हमने श्री रामायण कथा फिल्म बनाने का संकल्प लिया था जो अब छत्तीसगढी व भोजपूरी फिल्मों के अनुभवी व प्रसिद्ध निर्देशक अभिषेक सिंह के साथ पूरा होने जा रहा है।
Updated on:
23 Apr 2024 08:01 am
Published on:
22 Apr 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
