Hirakhand Express: बस्तर में रेल सेवा पहुंचाने गंभीरता दिखा रहा रेलवे, एक हफ्ते में दो बड़ी सौगात बस्तर आने वाली ट्रेन को मिली। इधर, रेल आंदोलन के लोगों ने कहा इससे काम नहीं चलेगा, जगदलपुर को रायपुर से जोड़ने काम रेलवे जल्द शुरू करे।
Hirakhand Express: बस्तर में अब धीरे-धीरे ही सहीं रेल सेवाओं का विकास होने लगा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अब हीराखंड एक्सप्रेस(Hirakhand Express) में यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए एक कम्पोजिट फर्स्ट एसी सह सेकेंड एसी कोच लगाने का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक इस सुविधा से यात्रियों का सफर और बेहतर होगा।
गौरतलब है कि इस रूट पर लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। लेकिन अब तक बिना इन कोच के ही ट्रेन दौड़ रही थी। जिसके चलते आरामदायक सफर के लिए लोगों को अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन यह मांग पूरी (Hirakhand Express)हो जाने के बाद अब लोगों ने खुशी जाहिर की है। इधर रेल सुविधाएं मिलने से लोगों को आवागमन करने सहुलियत हो रही है। लोग इसके लिए रेलवे की सराहना कर रहे हैं।
अब इन सुविधाएं से लैस मिलेगी हीराखंड
अब हीराखंड एक्सप्रेस(Hirakhand Express) नए क्लेवर में बस्तर पहुंचेगी। नए सुविधा जुडऩे के बाद अब हीराखंड एक्सप्रेस फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी कोच-1, सेकेंड एसी कोच-1, थर्ड एसी कोच-3, स्लीपर क्लास कोच-4, सेकेंड क्लास जनरल कोच-3, सेकेंड क्लास कम लगेज/दिव्यांगजन कोच-1 और मोटर जेनरेटर कार-1 की सुविधा से लैस होकर दौड़ेगी। इससे पहले आरामदायक सफर के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था।
एक हफ्ते के अंदर दो बड़ी सौगातें
रेलवे (Hirakhand Express)अब सुविधाएं देने गंभीर नजर आ रहा है। यही वजह है कि एक हफ्ते के अंदर बस्तर को दो बड़ी सेवाओं को जोड़ा गया है। इसमें पहली सेवा विशाखापटनम-किरंदूल मार्ग में चलने वाली पैसेंजर में अतिरिक्त विस्टाडोम कोच को जोडऩे का है। तो वही दूसरी सेवा हीराखंड एक्सप्रेस(Hirakhand Express) में एसी कोच जोडऩे का है। लेकिन फिर भी रेलवे बस्तर को दल्लीराजहरा से जोडऩे वाली रूट को अब तक रावघाट के आगे नहीं बढ़ा पाया है।
रेल आंदोलन सदस्यों ने कहा झुनझुने से काम नहीं चलेगा
बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य व बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि रेलवे जो मांगें पूरी कर रहा है वह बस्तरवासियों की प्राथमिकता में नहीं है। बस्तरवासियों की प्राथमिकता है कि दल्लीराजहरा रूट को बस्तर तक जल्द जोड़ा जाए। इसके लिए रावघाट से आगे जल्द काम बढ़ाना होगा। वहीं बस्तर में जो सर्वे के काम रेलवे ने कर लिए हैं उस पर भी काम जल्द शुरू करना होगा। बस्तरियों की मांगों को रेलवे गंभीरता से ले रहा है।