18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवेश प्रक्रिया: विवेकानंद स्कूल में लॉटरी के जरिए एडमिशन के लिए चुने गए बच्चे

Vivekanand School Admission : कक्षा पहली के कुल 50 सीट में से 50 प्रतिशत यानी 25 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है।

2 min read
Google source verification
प्रवेश प्रक्रिया: विवेकानंद स्कूल में लॉटरी के जरिए एडमिशन के लिए चुने गए बच्चे

प्रवेश प्रक्रिया: विवेकानंद स्कूल में लॉटरी के जरिए एडमिशन के लिए चुने गए बच्चे

Vivekanand School Admission : शहर के स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सोमवार को लॉटरी के माध्यम से पहली कक्षा में तय सीटों पर एडमिशन के लिए बच्चे चुने गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कनीज फातिमा पार्षद इंदिरा वार्ड, विद्यालय के एसएमडीसी सदस्य राम कृष्ण तिवारी, नकीब अहमद, रशीद जी तथा अफरोज बेगम थे।

25 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित

कक्षा पहली में 50 सीट के लिए 508 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 171 आवेदन ही पात्र थे। 80 छात्र तथा 91 छात्राएं थे। अन्य विकासखंड से या अन्य जिले से या अन्य सेजस के निकट से प्राप्त आवेदन को निरस्त किया गया। (Vivekanand School Admission) एडमिशन के लिए आयु 31-05-23 की स्थिति में साढ़े पांच से साढ़े छ: साल तय की गई थी। कक्षा पहली के कुल 50 सीट में से 50 प्रतिशत यानी 25 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है। जिनमें से 25 प्रतिशत यानी 6 सीट बीपीएल बालिका और 19 सीट अन्य बीपीएल एपीएल मिलाकर बालिका से भरा गया।

यह भी पढ़े : फर्जी दस्तावेजों के जरिए हो रहा था एडमिशन , प्रदेश में 20 हजार आवेदन रिजेक्ट

वेटिंग लिस्ट से छात्रों का किया जाएगा चयन

इसी तरह 6 सीट बीपीएल बालक एवं 19 सीट अन्य बीपीएल एपीएल मिलाकर बालक का चयन किया गया। पूर्ण दस्तावेजों जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक का फोटो कॉपी (Vivekanand School Admission) इत्यादि के साथ 16 मई से 1 जून के बीच चयनित छात्र अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं अथवा उनका चयन निरस्त कर फिर अगले राउंड में पात्र आवेदकों के वेटिंग लिस्ट से छात्रों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़े : खुलासा : निगम के 27 करोड़ घोटाले में सरकार की एंट्री , नेता व कंपनी शामिल

शिक्षकों ने संभाला अपना कार्यभार

प्रवेश कार्यक्रम में प्राचार्य मनीषा खत्री ने बताया कि यह लगातार चौथे वर्ष लॉटरी द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ छात्रों का चयन आम जनता के समक्ष किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश प्रभारी टी रुचिका द्वारा किया गया। (Vivekanand School Admission) विद्यालय के शिक्षक शाहरुख खान, टेमन कुंवर, नवीन कुमार एवं शिक्षिकाएं विधि मांझी याशिका प्रधान भी प्रवेश कार्य में लगातार 30अप्रैल से कार्यरत थे, अन्य शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपना अपना कार्यभार संभाला।