30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तरवासी अब हवा से बातें करते रायपुर जाने हो जाएं तैयार, ट्रायल के बाद इस तारीख से शुरू हो जाएगी बस्तर में विमान सेवा

Alliance air service उड़ान के लिए तैयार, सभी संसाधन पहले से मौजूद, सिर्फ मैन पावर आना बाकी, डीजीसीए से एनओसी मिलने के बाद एलायंस एयर ने स्टाफ अरेंजमेंट की कवायद शुरू की

2 min read
Google source verification
बस्तरवासी अब हवा से बातें करते रायपुर जाने हो जाएं तैयार, ट्रायल के बाद इस तारीख से शुरू हो जाएगी बस्तर में विमान सेवा

बस्तरवासी अब हवा से बातें करते रायपुर जाने हो जाएं तैयार, ट्रायल के बाद इस तारीख से शुरू हो जाएगी बस्तर में विमान सेवा

जगदलपुर. बस्तर की उड़ान को लेकर जारी जद्दोजहद पूरी हो चुकी है। डीजीसीए से हरी झंडी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने यहां फ्लाइट के संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एलायंस एयर यहां से एटीआर 72 का संचालन करने जा रहा है। एलायंस ने दो दिसंबर महीने में ही यहां अपना पूरा सेटअप तैयार कर लिया था। स्टेशन मैनेजर की नियुक्ति भी कर दी थी लेकिन 3सी लाइसेंस का मामला टल गया और अंतत: मार्च में खबर आई कि २सी के साथ परिचालन होगा।

ग्राउंड स्टाफ के रूप में मैन पावर का आना बाकी
ऐसे में अब एलायंस को ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं है। उसने यहां अपने सारे संसाधन पहले से ही जुटा लिए हैं। सिर्फ ग्राउंड स्टाफ के रूप में मैन पावर का आना बाकी है। जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए एलायंस ने पहले स्टेशन मैनेजर के रूप में अखिलेश विजयी की नियुक्ति की थी जिन्हें कुल्लु मनाली भेज दिया गया है, उनकी जगह पवन शर्मा बतौर स्टेशन मैनेजर अपना प्रभार संभाल चुके हैं। पवन शर्मा को एलायंस एयर ने १५ तारीख से पहले सारी तैयारियां पूरी करने को कहा है। वे एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ मिलकर सारी तैयारियां पूरी कर रहे हैं।

सिक्योरिटी एयरपोर्ट तो बाकी इंतजाम एलायंस के जिम्मे
जगदलपुर एयरपोर्ट में सिक्योरिटी का जिम्मा एयरपोर्ट प्रबंधन के पास होगा। वहीं बाकी के अन्य इंतजाम एलायंस एयर देखेगा। यात्रियों के लाउंज से लेकर लगेज लोडिंग तक का जिम्मा एलायंस संभालेगा। यात्री सुविधाओं पर एयरपोर्ट निगरानी एजेंसी के रूप में काम करेगा। अगर एयरपोर्ट को एलायंस की तरफ से कोई कमी नजर आएगी तो वह इस संबंध में समय-समय पर एडवायजरी या नोटिस भी जारी कर सकता है।

15 से पहले होने वाले ट्रायल में डीजीसीए भी होगा शामिल
15 मार्च से पहले नियमित उड़ान के लिए एक ट्रायल प्रस्तावित है। इसमें एटीआर ७२ को भैतिक रूप से लैंडिग और टेकऑफ करवाकर देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें डीजीसीए के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। वे स्वयं फ्लाइट में मौजूद रहकर लैंडिग-टेकऑफ का अनुभव लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जो कि डीजीसीए को भेजी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि यह सामान्य प्रक्रिया है। किसी भी नई जगह पर फ्लाइट शुरू होने पर डीजीसीए यह प्रैक्टिस करता ही है।

ऑनलाइन बुकिंग 10 के बाद हो सकती है शुरू
एलायंस एयर नेे एयरपोर्ट में अपना बुकिंग काउंटर तैयार कर लिया है लेकिन अभी यहां से बुकिंग शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि १० मार्च के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है। किराया पहले की तरह ही उड़ान योजना के तय मानकों पर ही होगा। एलायंस एयर की वेबसाइट पर फिलहाल जगदलपुर एयरपोर्ट की बुकिंग का कॉलम अंडर प्रोसेस शो हो रहा है।

Story Loader