14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अबूझमाड़ जाएंगे अमित शाह, जहां ढेर हुआ था बसव राजू… जवानों का हौसला बढ़ाएंगे गृहमंत्री

Amit Shah Visit in CG: जगदलपुर जिले में पिछले महीने 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के सुप्रीम लीडर और संगठन के महासचिव बसव राजू को ढेर दिया था।

2 min read
Google source verification
अबूझमाड़ जाएंगे अमित शाह, जहां ढेर हुआ था बसव राजू... जवानों का हौसला बढ़ाएंगे गृहमंत्री(photo-patrika)

अबूझमाड़ जाएंगे अमित शाह, जहां ढेर हुआ था बसव राजू... जवानों का हौसला बढ़ाएंगे गृहमंत्री(photo-patrika)

Amit Shah Visit in CG: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में पिछले महीने 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के सुप्रीम लीडर और संगठन के महासचिव बसव राजू को ढेर दिया था। यह नक्सल इतिहास की अब तक सबसे बड़ी सफलता है। इस एनकाउंटर (Basav Raju Encounter) के ठीक एक महीने बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अबूझमाड़ आने की तैयारी शुरू हो गई है। शाह 23 जून को अबूझमाड़ के इरकभट्टी कैंप पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Amit Shah CG Visit: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे चंपारण, भक्तिभाव से महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के किए दर्शन, देखें तस्वीरें..

Amit Shah Visit in CG: छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह

यहां वे उन डीआरजी जवानों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने बसव राजू को ढेर करते हुए नक्सलवाद की रीढ़ पर प्रहार किया था। अमित शाह ने पिछले दिनों दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा था कि अब वे उन जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हैं जिन्होंने बसव राजू को ढेर किया है।

बताया जा रहा है कि शाह जवानों से मुलाकात के दौरान उनके अनुभव पर चर्चा करते हुए उन्हें आगे के ऑपरेशन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान जवानों के साथ वे लंच भी कर सकते हैं।

केंद्रीय स्तर का कोई मंत्री नहीं पहुंचा है माड़

देश समेत बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे का जबसे अभियान शुरू हुआ है तब से अमित शाह (Amit Shah Visit in CG) लगातार नक्सलियों की मांद में दाखिल हो रहे हैं। इससे पहले भी वे सुकमा और बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित कैंपों में पहुंच चुके हैं। अब वे पहली बार अबूझमाड़ जाने वाले हैं। ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे।

केंद्रीय स्तर का कोई भी मंत्री आज तक माड़ नहीं पहुंचा है लेकिन शाह वहां जाने वाले हैं जहां कभी नक्सली सबसे मजबूत हुआ करते थे। शाह का माड़ दौरा नक्सलियों का मनोबल तोडऩे और जवानों हौसला का बढ़ाने वाला होगा।