No video available
Bastar Dussehra 2024: बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष और सांसद महेश कश्यप कहते हैं कि हम काछन देवी से दशहरा की अनुमति लेकर इसकी शुरुआत करते हैं। पहले बस्तर के पुजारी को बस्तर के महाराजा से अनुमति मिलती है और फिर रैला देवी से अनुमति मिलती है उसके बाद मावली मंदिर से फूल रथ की परिक्रमा शुरू होती है और यहां प्रतिदिन परिक्रमा होती है।
यह भी पढ़ें: Bastar Dussehra 2024: दुनिया का सबसे लंबा त्यौहार बस्तर दशहरा को देखने उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें Video
75 दिनों का यह विश्व प्रसिद्ध दशहरा शहर के सभी लोगों और बस्तर के सभी समाजों की सामाजिक समरसता का एक उदाहरण है। पूज्य देवी मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से बस्तर इसी तरह समृद्ध बना रहेगा और हमें उम्मीद है कि जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा से भरपूर बस्तर की पहचान पूरी दुनिया में इसी तरह बनी रहेगी।