20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर दशहरा की अनुठी परंपरा जोगी बिठाई पूरी, रघुनाथ नाग अब 9 दिनों तक करेंगे कठोप तप

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में मनाए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व में जोगी बिठाई की रस्म पूरी रविवार को हुई। ग्राम आमाबाल के रघुनाथ नाग जोगी बनकर अगले 9 दिनों तक निर्जल तप करते हुए सीरासार भवन के अंदर बनाए गए गड्ढे में माता की आराधना करेंगे।मान्यता के अनुसार दशहरा का यह महापर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो इसलिए जोगी बिठाई रस्म अदा की जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
जोगी बिठाई से पहले मावली मंदिर में पहुंचकर लिया आशीर्वाद

बस्तर दशहरा को निर्विघ्न पूरा कराने जोगी बिठाई की हाेती है रश्म

इस दिन शाम को सिरहासार भवन में आमाबाल से रघुनाथ नाग अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ पहुंचे थे। यहां पर जोगी बनने से पहले उन्हें नए वस्त्र धारण कराया गया। इसके उपरांत पुजारी और ग्रामीणों के साथ सिरहासार भवन के सामने िस्थत मावली माता मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद मांगा। सफेद कपड़ों से ढ़ककर वापस सिरहासार भवन लाया गया। इसके बाद रघुनाथ नाग ने जोगी बिठाई की रश्म पूरी की। इससे पूर्व उनके पिता भगत राम नाग जोगी और भाई दौलत राम नाग भी जोगी बन चुके हैं।

जोगी रघुनाथ नाग के साथ इन नौ दिनों तक पुजारी डमरुराम रहेंगे। उन्होंने बताया कि दरअसल बस्तर दशहरा में जोगी से तात्पर्य योगी से है। इस रस्म में एक कहानी जुड़ी हुई है। मान्यता के अनुसार सालों पहले दशहरा पर्व के दौरान हलबा जाति का एक युवक जगदलपुर स्थित राजमहल के नजदीक तप की मुद्रा में निर्जल उपवास पर बैठ गया था, दशहरे के दौरान 9 दिनों तक बिना कुछ खाए पिये मौन अवस्था में युवक के बैठे होने की जानकारी जब तत्कालीन बस्तर के महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव को मिली तो वे स्वयं मिलने योगी के पास पहुंचे, और उससे तप पर बैठने का कारण पूछा, तब योगी ने बताया कि उसने दशहरा पर्व को निर्विघ्न और शांति पूर्वक रुप से संपन्न कराने के लिए यह तप किया है।