8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Health Alert: बस्तर में मचा हाहाकार… डेंगू के बाद अब मलेरिया से मौत, लोगों में दहशत

CG Health Alert: डेंगू के बाद अब बस्तर में मलेरिया ने कोहराम मचा दिया है। डेंगू फैलने से मौत के बाद अब बस्तर में मलेरिया से मौत हो रही है। इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
malaria in bastar

Chhattisgarh Health Alert: बस्तर में डेंगू के बाद अब मलेरिया से मौत का मामला भी सामने आया है। 5 साल की मासूम की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दरअसल इस मासूम को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शुक्रवार की शाम बीजापुर से रेफर कर भेजा गय था। मालूम हो कि इसी हफ्ते सुकमा की एक युवती को डेंगू से पीड़ित होने के बाद बेहद खराब स्थिति में मेकाज में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया था।

परिजनों ने बताया कि बीजापुर निवासी दीक्षिता रेंगा(5) को मलेरिया होने के कारण उसे जिला अस्पताल बीजापुर ले गए थे। बच्ची की खराब हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे शुक्रवार को मेकाज रेफर कर दिया। मेकाज पहुंचने से पहले ही बच्ची की हालत काफी खराब थी। यहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम के आगमन के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार मलेरिया के मरीज आ रहे है। जाए तो मेकाज में रोजाना दो से तीन मरीज मलेरिया के पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Health Alert: खट्टा खाने से घाव को नहीं होता कोई इंफेक्शन, रिसर्च के बाद डॉक्टर ने दी बड़ी जानकारी

परिवार का आरोप महारानी में वेंटिलेटर में रखते तो नहीं जाती जान

वहीं दूसरी तरफ शहर के एक वरिष्ठ नागरिक की हार्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें देर रात सीने में दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें महारानी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद मेकाज जाने की सलाह दी गई। मेकाज पहुंचते ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवार वालों का कहना है कि उनकी तबीयत इतनी खराब थी फिर भी उन्हें महारानी में वेंटिलेटर में रखने की जगह मेकाज भेजा गया। हार्ट अटैक होने के बाद इतने दूर जाते जाते उनकी स्थिति बिगड़ी और मौत हो गई। हालांकि महारानी अस्पताल ने आरोपों से इंकार किया है।