Bastar Lok Sabh Election 2024: विधायक व लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव को लेकर जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित नामांकन सभा में कवासी लखमा ने विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान उनका मजाकियां अंदाज भी दिखा। कहा कि मैं तो मेरे बेटा के लिए बहु तलाशने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दुल्हन सौंप दी। लखमा के इस बयान के बाद सभा में ठहाके लगाने लगे। कवासी लखमा ने आगे और क्या कहा देखिए वीडियो..