
मिंगाचल नदी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सोमवार की देर शाम उफान पर आ गई।
बीजापुर. जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित मिंगाचल नदी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सोमवार की देर शाम उफान पर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम जिले के मिंगाचल नदी में पानी के तेज बहाव व काफी बारिश होने से पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया है। ज्ञात हो कि अभी फिलहाल जगदलपुर से बीजापुर जिला मुख्यालय तक का संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि मिंगाचल नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने से उसमें नदी में कार भी बहने लगी थी, जो कुछ दूर आगे जाकर पुल के ऊपर ही फंस गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी।
सवार 3 यात्री भी सुरक्षित
फिलहाल काफी गाडिय़ां सोमवार की दोपहर से ही इस बाढ़ की वजह से मिंगाचल नदी के उस पार फंसी हुई थी, साथ ही कई यात्री भी नदी के उस पार बाढ़ के कम होने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अज्ञात एक कार ने जैसे ही उफान भरी नदी को पार करने की कोशिश की, वैसे ही वह धीरे-धीरे बाढ़ की ओर जाता गया। यह भी बताया जा रहा है कि मौके पर पानी के कम होने का इंतजार करते यात्री बचने-बचाने काफी मशक्कत कर रहे थे। जहां अभी कार पुल के ऊपर जाकर फंसी वहीं कार पर सवार 3 यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
दोपहर 2 बजे 1 फीट नीचे था पुल से पानी
लगातार बारिश के बाद जहां जिला मुख्यालय सहित अन्य मार्गों से भी संपर्क टूट चुका है, वहीं यह मुसलाधार बारिश करीब पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से लगातार जारी है। इस दौरान सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मिंगाचल पुल के एक फीट नीचे पानी था। इसके बाद भी शाम तक धीरे-धीरे कुछ गाडिय़ों का आवागमन शुरू था। देर शाम के बाद जैसे ही पानी पुल के ऊपर चढ़ता गया मार्ग और भी बाधित होता गया। रात करीब 9 बजे के आसपास पानी के भर जाने व अंधेरा बढ़ जाने के कारण ऐसी परेशानियां हो रही है।
फंसे रहे सैकड़ों यात्री
नदी उफान पर होने के कारण मिंगाचल पुल के ऊपर करीब सैकड़ों वाहनों सहित यात्रियों का भी इंतजार का दौर लगा रहा। घटना नैमेड़ के पास स्थित मिंगाचल नदी की है। जहां बाढ़ में एक कार के भी बह कर पुल में फंसे होने की बात कही जा रही है। बाढ़ के कारण पुल के ऊपर फंसे यात्री कार सहित यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए काफी मशक्कत की। खबर लिखे जाने तक पुलिस भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी।
Published on:
29 Aug 2017 01:01 am

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
