
नाबालिग भतीजे को शराब पीने से किया मना तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, वारदात से फैली सनसनी
Jagdalpur Crime News : शराब पीने से मना करने पर भतीजे ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र की है जहां मंगलवार की देर शाम मिचनार निवासी सन्नू कर्मा अपने भाई मंगलू कर्मा से मिलने उसके घर आया हुआ था। जहां उनके भाई मंगलू के बेटे ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही लोहंडीगुड़ा पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर नाबालिग को पकड़ा है।
लोहंडीगुडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिचनार निवासी सन्नू कर्मा बीते मंगलवार की देर शाम करीबन 7 बजे अपने भाई मंगलू कर्मा से मिलने उसके घर पहुंचा था। घर में पहुंचने के बाद सन्नू कर्मा का उसके भाई मंगलू के नाबालिक बेटे के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हो शुरू हो गया। परिजनों के मुताबिक(jagdalpur crime news) भतीजा धीरे धीरे शराब का आदि होने लगा था जिसे लेकर अक्सर सन्नू उसे समझाईश देता रहता था।
घटना दिवस की शाम भी शराब को लेकर चाचा और भतीजे में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में हाथापाई होने लगा इस दौरान परिवार के सदस्यों ने दोनों को समझाने की कोशिश करते हुए बीच बचाओ करने लगे। (CG NEWS) घटना के बाद परिजनों ने नाबालिक को पकड़ लिया ।
Published on:
09 Jun 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
