
रिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Jagdalpur Crime News : दरभा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पखनार के डोंगरीपारा में जादू टोना के शक में छोटा भाई ने बड़े भाई को आग लुठी एवं डण्डा से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई के रात तकरीबन 8 बजे मृतक हिड़मा मरकाम अपने छोटे भाई आयतू मरकाम के साथ घर के बहार परछी पर बैठकर शराब पी रहे थे। जहां हिड़मा और उनके बच्चे पत्नी घर के अंदर सो रहे थे।
Jagdalpur Crime News : बताया जा रहा है कि एक महीना पहले आरोपी आयतू मरकाम के बेटे ने पुलिया के नीचे गिरने से पैर टूट गया था,और वह जल्दी ठीक नहीं हो पा रहा था, जिससे कि आरोपी का बेटा जल्द ठीक नहीं होने पर आरोपी को लगा कि बड़े भाई हिड़मा मरकाम ने जादू टोना किया है। तब उनके बेटे का पैर ठीक नहीं हो रहा है।
Jagdalpur Crime News : पुलिस का कहना है कि इसी बात को लेकर आरोपी ने मौका पाकर घर के परछी में आग जलती हुई लुठी एवं डण्डा को उठाया और अपने ही बड़े भाई के कनपटी में मार दी। (cg murder case) प्रहार के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।
Jagdalpur Crime News : घटना की सूचना पश्चात घटना स्थल पहुंच कर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर घटना की जांच की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत अपराध कायम किया गया। (cg crime news) विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में केशरी साहू, शिशुपाल सिन्हा, पियुष बघेल, संजय रजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Published on:
18 Jul 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
