
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय
जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को पिछले एक सप्ताह से लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं। सप्ताहभर पहले जहां राज्य के बजट में विश्वविद्यालय में 20 नए विभाग खोलने का प्रावधान किया गया था तो वहीं अब प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय और दो कॉलेजों को 150 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च कैटेगरी में शहीद महेंद्र कर्मा विवि को 100 करोड़ रुपए मिले हैं। इस कैटेगरी में देश के 26 विश्वविद्यालयों में बस्तर विवि भी शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय इस फंड से 20 नए विभागों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के लिए जारी यह राशि विश्वविद्यालय के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) शुरू किया गया है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी को पहले रूसा से पैसे मिलते थे, पर अब उसे पीएम उषा योजना में तब्दील कर दिया गया है। पैसों से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ढांचागत संसाधनों का विकास, छात्रों के कौशल आधारित शिक्षा, प्रौद्योगिकी का उपयोग, नैक में सुधार के लिये गुणवत्ता को बढ़ावा देना, ई-लर्निंग एवं वर्चुअल लर्निंग के आउट पुट पर नजर रखने सहित अनेक कार्य किए जाने हैं। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय परिवार ने फंड जारी किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, जगदलपुर विधायक किरण देव का आभार माना है।
पीएम मोदी 20 फरवरी को करेंगे वर्चुअल लॉंचिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को इस योजना की वर्चुअल लॉंचिंग करेंगे। इस मौके पर शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित होगा और छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन सुनेंगे। केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के लिए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशा-निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अन्य विशिष्ठजन भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा सचिव ने फंड के लिए दिया था प्रजेंटेशन
पीएम उषा में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज आवेदन करें। आवेदन सही तरीके से हो और कैटेगरी का ध्यान रखा जाए, इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने प्रदेश के सभी विवि व प्रमुख कॉलेजों को प्रशिक्षण दिया था। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलसचिव अभिषेक बाजपेयी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विवि को फंड मिला है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना ने केंद सरकार सामने प्रेजेंटेशन दिया था।
फंड से विवि 20 नए विभागों में यह काम करेगा
1. स्मार्ट क्लास रूम
2. ऑनलाइन डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म
3. प्रॉक्यूमेंट ऑफ ऑडियो विजुअल एड
4. इस्टेब्लिशमेंट ऑफ डिजिटल नोडल सेंटर
5. ऑनलाइन इआरपी पोर्टल इस्टेब्लिश
6. डिजिटलाइजेशन ऑफ एकेडमिक रिकॉर्ड
7. नए विभागों के लिए बिल्डिंग
8. कोर्स इन इंडियन लैंग्वेज
9. कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम
10. ऑनलाइल-ऑफलाइन ट्रेनिंग फॉर टीचर्स
11. ऑनलाइन कम्प्यूटर एग्जामिनेशन सेंटर
12. लैब इक्यूपमेंट
प्रदेश के इन विवि और कॉलेजों को मिली इतनी राशि
विवि राशि
बस्तर विवि 100 करोड़
अटल विवि 100 करोड़
रविशंकर विवि 20 करोड़
साइंस कॉलेज बिलासपुर 05 करोड़
छग कॉलेज रायपुर 05 करोड़
बस्तर के आदिवासी युवाओं के लिए अब मिशन मोड पर करेंगे काम
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा पीएम उषा मेरू योजना के अतंर्गत १०० करोड़ रुपए ग्रांट स्वीकृत किए जाने पर मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उच्च शिक्षा मंत्री बूजमोहन अग्रवाल, जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव और सचिव उच्च शिक्षा आर. प्रसन्ना को ह़्दय से धन्यवाद देता हूं। उनके प्रयासों से आज संपूर्ण बस्तर क्षेत्र में हमारे आदिवासी युवाओं में उत्साह है और हम सभी आल्हादित हैं। अब बस्तर के युवा जटिल से जटिल समस्या का हल ढूंढ पाएंगे। हम इस पर मिशन मोड पर काम करेंगे। अब हम इस फंड के माध्यम से आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों से एमओयू करेंगे ताकि बस्तर के आदिवासी युवा साइंस, मैनेजमेंट और सोशल साइंस, तकनीक के जरिए जटिल से जटिल समस्याओं का हल ढूंढने और रिसर्च के लिए तैयार हो पाएं। अब बस्तर विश्वविद्यालय का ब्रांड नेम मेरू होगा, अब हमारा बस्तर विश्वविद्यालय इस बड़ी उपलब्धि के साथ जाना जाएगा। यह बहुत बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरे छत्तीसगढ़ में हम ही हैं जिसे इतना फंड इस कैटेगरी में दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय से जो आशा की है उसे हम चरणबद्ध एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण करके दिखाएंगे। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में अब हम और अच्छे से काम करेंगे।
प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलपति, शहीद महेंद्र कर्मा विवि
Updated on:
18 Feb 2024 07:19 pm
Published on:
18 Feb 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
