
रोमांचक यात्रा: बस्तर के सबसे करीबी एयरपोर्ट से यह हवाई सफर है बेहद खास, जानें खासियत
Cessna Caravan 208 B: बस्तर के लोग जगदलपुर से फिलहाल एटीआर श्रेणी के विमान से उड़ान भर रहे हैं। यह एक 72 सीटर विमान है। इसके अलावा भी ज्यादातर लोगों का अनुभव बड़े बोइंग विमान का है लेकिन जगदलपुर के सबसे करीबी एयरपोर्ट जैपुर (ओडिशा)से शुरू हुई इंडिया वन एयर की सर्विस बेहद खास बन चुकी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह सर्विस जैपुर से विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर के लिए एक 9 सीटर विमान के साथ शुरू हुई है। इस विमान का नाम सेसना कैरावैन 208 बी है। इस फ्लाइट की बनावट की वजह से ही यह सफर बेहद रोमांचक है।
300 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार
यह फ्लाइट हर दिन दोपहर 1.15 बजे जैपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरती है और 50 मिनट में विशाखापट्टनम पहुंचा देती है। इस फ्लाइट की सबसे खास बात यह है कि उड़ान के वक्त इसकी ऊंचाई औसतन 7 से 8 हजार फीट की होती है। वहीं जिन बड़े विमानों में हम बैठते हैं वे 30 से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं। सफर के दौरान फ्लाइट की रफ्तार भी 300 किमी प्रति घंटे की होती है। वहीं बड़े विमान इतनी रफ्तार में रनवे से टेकऑफ लेते हैं।
फ्रंट ओपन व्यू
सफर के दौरान जयपुर से विशाखापट्टनम के बीच कई मोहक आसमानी नजारे देखने को मिलते हैं। विशाखापट्टनम पहुंचने पर वहां के पहाड़ों और समुद्र की सुंदरता ऊंचाई से देखते ही बनती है। सी व्यू लेने के लिए यह फ्लाइट कमाल की है। इसके अलावा इस फ्लाइट में पायलट ऑपरेटिंग कॉकपिट अलग से नहीं है। यानी फ्लाइट का फ्रंट ओपन व्यू का भी यात्री लुत्फ उठाते हैं।
ऊंचाई कम
हालांकि यह विमान लंबे लोगों के लिए ज्यादा आरामदायक नहीं है, क्योंकि इसकी ऊंचाई कम है। फ्लाइट का क्रेज ऐसा है कि लोग इसकी कमियों को पीछे छोड़ इसकी खासियत के साथ जुड़ रहे हैं। इंडिया वन एयर के प्रबंधन के अनुसार जिस दिन यह फ्लाइट शुरू हुई उसके बाद से 20 दिन की टिकट एक बार में ही बुक हो गई। फिलहाल इंडिया वन की वेबसाइट ने बुकिंग बंद कर रखी है। जैपुर से विशाखापट्टनम की टिकट 2150 रुपए में बुक हुई है।
फ्लाइट फैक्ट
1. विमान का नाम सेसना कैरावैन 208 बी
2. टिकट रेट 2150 रुपए
3. विमान की क्षमता 9 सीटर
4. उड़ान की ऊंचाई 7000 फीट
5. रफ्तार 300 किमी प्रति घंटा
Published on:
20 Nov 2022 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
