25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Exam 2024 : बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट, नहीं देने होंगे ये एग्जाम… शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

CGBSE Board Exam 2024 : दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी भी कई स्कूलों में कोर्स आधे-अधूरे हैं।

2 min read
Google source verification
open_exam.jpg

CGBSE Board Exam 2024 : दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी भी कई स्कूलों में कोर्स आधे-अधूरे हैं। लगातार छुट्टियों और चुनाव के चलते स्कूलों में पढ़ाई का बुरा हाल है। (CG Board Exam 2024) छत्तीसगढ़ में बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से और दसवीं की 2 मार्च से शुरू हो रही है। जिसके लिए सीजीबीएसई ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक, IMD का डबल अलर्ट जारी, इन जिलों में कहर मचाएगी बारिश

CG Board Exam 2024 : इस बीच स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी चल रही हैं। इस महीने के अंतिम सप्ताह या फरवरी माह की शुरुआत तक सभी प्रायोगिक परीक्षाएं खत्म कर दी जाएंगी। वहीं कई स्कूलों में अब भी दसवीं और बारहवीं का पाठ्यक्रम आधे-अधूरे हैं, (CG Board Exam 2024) जिसके चलते शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोर्स को पूरी गंभीरता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने शिक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्सट्रा क्लास लगाकर भी पढ़ाई पूरी करने जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हैवानियत की हदें पार... घर में जबरदस्ती घुसकर 16 साल की नाबालिग से की दरिंदगी, युवती का हाल देख घरवालों के उड़े होश

छुट्टियां और चुनाव के चलते पिछड़ा कोर्स

Board Exam 2024 : इसी वर्ष नवंबर माह में विधानसभा का चुनाव था, इससे दो माह पूर्व ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थी। (Board Exam 2024) चूंकि चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी थी, जिसके चलते ट्रेनिंग आदि के चलते स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है। (Board Exam 2024) इसके अलावा त्यौहारों को लेकर इस वर्ष अवकाश ज्यादा थे, जिसका भी असर पढ़ाई पर पड़ा है।

बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं आओ मिलकर इसे जड़ से मिटाएं

जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़े अंतर्गत जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ग्राम पंचायत मिरतुर अंतर्गत किशोरी मेला आयोजन कर किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है.

इस दौरान शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कर जानकारी दिया जा रहा है कि किसी लडक़ी की उम्र 18 वर्ष लडके उम्र 21 वर्ष होने चाहिए इससे पहले शादी होती है तो वह बाल विवाह के श्रेणी में आता है। जो कि एक सामाजिक कुरीति है।