18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Exam: बोर्ड की परीक्षाएं कल से, बस्तर संभाग में बने 363 सेंटर, 63654 छात्र देंगे पेपर

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दो साल के बाद पहले की तरह 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लेने जा रहा है। पहले की तरह छात्रों को अपने स्कूलों से अलग दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने संभाग के सभी सातों जिलों के लिए सेंटर बना दिए हैं।

3 min read
Google source verification
CG Board Exam

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दो साल के बाद पहले की तरह 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लेने जा रहा है। पहले की तरह छात्रों को अपने स्कूलों से अलग दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने संभाग के सभी सातों जिलों के लिए सेंटर बना दिए हैं। इस साल सात जिले में कुल 363 सेंटर बोर्ड ने बनाए हैं। इन सेंटर्स में 63 हजार 654 छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संभाग में 10वीं की परीक्षा में 30546 छात्र वहीं 12वीं की परीक्षा में 33108 छात्र शामिल होंगे। सभी जिलों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा चुका है। बस्तर जिले के लिए भी 23 फरवरी को गोपनीय सामग्री बस्तर हाई स्कूल से बांटी गई थी। यहां से सुकमा जिले के लिए भी पूरी सुरक्षा के साथ सामग्री भेजी गई थी।

बात करें बस्तर जिले की तो यहां पर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्रों का अंतिम निरीक्षण भी विभागीय अधिकारी कर चुके हैं। जिला स्तर पर डीईओ भारती प्रधान स्वयं परीक्षाओं के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इसके अलावा बोर्ड के अफसर भी अपने स्तर पर जिम्मेदारियां पूरी कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: SP के बंगले से कुछ ही दूरी पर पेड़ में लटकती मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस कर रही जांच

पिछले साल जहां छात्र जिस स्कूल में पढ़ रहे थे वहीं उन्होंने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इस साल पहले की तरह परीक्षा हो रही है इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने और उन पर कार्रवाई करने की उडऩदस्ता दल पर विशेष जिम्मेदारी होगी।

नकल रोकने बस्तर जिले में बनाए गए 14 फ्लाइंग स्क्वाड
नकल रोकने के लिए बस्तर जिले में 14 उडऩ दस्ता दल बनाए गए हैं। इन दलों का काम होगा कि वे बस्तर जिले में बनाए गए सभी 97 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करें।

संभाग में 10वीं-12वीं के इतने छात्र
10वीं - 30546 छात्र
12वीं - 33108 छात्र

पहले दिन 12वीं तो दूसरे दिन 10वीं की परीक्षा
बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च को 12वीं की परीक्षा के साथ हो रही है। वहीं 2 मार्च को 10वीं की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा जहां 31 मार्च तक चलेगी तो वहीं 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को खत्म हो जाएंगी। परीक्षा तय टाइम टेबल के अनुसार सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी। छात्रों को उनके प्रवेश पत्र मिल चुके हैं और इन्हें दिखाने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने का अवसर मिलेगा।

बोर्ड की तरफ से सारी तैयारी पूरी
बोर्ड की दोनों परीक्षाओं को लेकर संभाग में तैयारी पूरी हो चुकी है। दो साल के बाद सामान्य रूप से परीक्षाएं हो रही हैं इसलिए तैयारियों को लेकर सभी लोग अब तक सजग रहे हैं। हमें उम्मीद हैं कि हम संभाग में सफलतापूर्वक परीक्षाएं करवाने में सफल रहेंगे। -यूके राज, संभागीय अधिकारी, माशिमं

97 केंद्रों में 16563 छात्र देंगे परीक्षा
बस्तर जिले में इस बार 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 10वीं और 12वीं के कुल 16563 छात्र परीक्षा देंगे। डीईओ भारती प्रधान ने बताया कि बस्तर जिले में 10वी के 8163 नियमित और 35 प्राइवेट छात्र तो वहीं 12वीं में 8243 नियमित और 122 प्राइवेट के छात्र परीक्षा देंगे। डीईओं ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में छात्रों के बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों में परीक्षाओं को लेकर व्यापक तैयारी की गई है।

होली नहीं मना पाएंगे क्योंकि गणित का पर्चा
बोर्ड परीक्षा हर साल होली के दौरान ही पड़ती है लेकिन हर बार टाइम टेबल आने के बाद छात्र यह जरूर देखते हैं कि 10वीं बोर्ड में गणित की परीक्षा वे दे चुके हैं या नहीं। इस बार जो टाइम टेबल आया है उसके अनुसार 10वीं के छात्र 10 मार्च को गणित की परीक्षा देंगे। इस तरह देखें तो गणित की परीक्षा का टाइमिंग इस बार गलत पड़ रही है। 10वीं में गणित की परीक्षा को सबसे अहम माना जाता है। ऐसे में इस साल तो छात्र होली के त्योहार से दूर ही नजर आने वाले हैं।