
CG Crime: सात लोगों द्वारा एक युवती के अपहरण किये जाने के बाद शादी करने का दबाव बनाने के दौरान युवती के आत्महत्या कर लिए जाने के सभी आरोपियों को मारडूम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गत 25 अप्रेल को पायको राम बेंजाम निवासी मारीकोडेर ने मारडूम थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि आरोपियों ने उसके घर आकर कहा कि हम तुम्हारी लड़की को ले जाने आए हैं। लड़की के अपने चाचा सुदरू बेंजाम स्कूल पारा (पटेल पारा) के यहां होने की जानकारी मिलने पर वे सभी उसी रात 11 बजे सुदरू बेंजाम के घर पहुंचे।
घर के परछी में सोते समय उसकी बेटी को उठाकर अपने साथ ले गये हैं। इस दौरान उसकी बेटी नहीं विरोध करते हुए कहा कि आयतु के साथ शादी करने ले जाओगे तो मैं अपना जान दे दूंगी। फिर भी जबरदस्ती करते हुए आरोपियों ने बेटी को उठाकर ले गये हैं। इसके बाद मौका पाकर युवती ने आत्महत्या कर ली। फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा मृतिका के शव का पीएम कराया गया। पुलिस ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर उसके मर्जी के विरूद्ध शादी करने के दबाव पर कमरा में बंद करने और आत्महत्या के लिए विवश करना पाया। पुलिस ने इस मामले पर बल्ली मण्डावी, आयतु मण्डावी, जब्बो मण्डावी पति बल्ली मण्डावी, बिजलू मण्डावी, बिजलू कश्यप उर्फ विजलू पदामी, चैतु उर्फ माटा मण्डावी एवं मनकु मण्डावी सभी निवासी मारीकोडेर को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
29 May 2024 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
