11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : कांग्रेस के 11 नाम घोषित, चार विधायकों के टिकट कटे, जगदलपुर का ऐलान अभी बाकी

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए अंतत: कांग्रेस ने भी 30 प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन जारी कर दी।

4 min read
Google source verification
congress_election_flag.jpg

CG Election 2023 : कांग्रेस के 11 नाम घोषित, चार विधायकों के टिकट कटे, जगदलपुर का ऐलान अभी बाकी

जगदलपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए अंतत: कांग्रेस ने भी 30 प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन जारी कर दी। रविवार सुबह पार्टी ने शुभ मुहूर्त में प्रत्याशियों के निाम का ऐलान किया। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा सीटों में चुनाव होने हैं, वहां के लिए पार्टी ने 19 नाम घोषित कर दिए। जगदलपुर का पेंच अभी फंसा हुआ है। जगदलपुर के नाम को अभी होल्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर के नाम की घोषणा आज-कल में हो सकती है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

चर्चा है प्रदेश के नेता जगदलपुर सीट के लिए जो नाम दिल्ली ले गए थे उसे लेकर सीईसी की बैठक में आम राय नहीं बन पाई है। इस सीट को लेकर रायपुर से दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी खूब माथापच्ची कर रही है और माना जा रहा है कि अगली सूची में जगदलपुर सीट के नाम को शामिल कर लिया जाएगा। यह सूची एक-दो दिन में संभावित है। पार्टी ने बस्तर की जिन 11 सीटों के लिए नाम घोषित किए हैं, उनमें 7 सीटों पर पुराने चेहरे और मौजूदा विधायक हैं। वहीं 4 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को छह माह से नहीं मिला वेतन

सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी चित्रकोट से राजमन बेंजाम का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया गया है। दंतेवाड़ा में देवती कर्मा की जगह छविन्द्र कर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं कांकेर में शिशुपाल सोरी की टिकट कटी है और शंकर धु्रवा को पार्टी ने यहां प्रत्याशी बनाया है। शंकर धुर्वा दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने अंतागढ़ में निष्क्रियता का आरोप झेल रहे अनूप नाग का टिकट काटते हुए रूपसिंह पोटाई को टिकट दिया है। 11 नामों में रूपसिंह का नाम सबसे नया है। वे 2015 के बाद से अंतागढ़ सीट में सक्रिय बताए जा रहे हैं। फिलहाल वे अंतागढ़ की बारदा पंचायत के सरपंच रह चुके हैं और अभी आदिवासी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : नवरात्र पर्व की शुरुआत, शुभ बेला में जलाए गए आस्था के ज्योत

बड़े और ताकतवर चेहरों को नहीं छेड़ा गया, दोनो मंत्री सेफ, सांसद की एंट्री

पिछले चुनाव में बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थीं। इसके बाद दंतेवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद 12 में से 12 सीट कांग्रेस की हो गई थी। इस जीत के बाद बस्तर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था। पिछले चुनाव में बस्तर में इतिहास रच चुकी कांग्रेस ने इस चुनाव को भी गंभीरता से लेते हुए आगे बढऩे के संकेत प्रत्याशी घोषणा के साथ दे दिए हैं। पार्टी ने 11 नामों में 4 विधायकों के टिकट काटकर यह बता दिया है कि उसके लिए यह चुनाव भी महत्वपूर्ण है। हालांकि पार्टी ने ताकतवर चेहरों को नहीं छेड़ा है। मंत्री कवासी लखमा और मोहन मरकाम सेफ हैं। साथ ही बस्तर सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज की भी एंट्री होने से बस्तर में कांग्रेस की ताकत बढऩे का दावा किया जा रहा है। शुरुआती 11 नामों की सूची को अब भाजपा भी गंभीरता से ले रही है।

27 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले रेखचंद का नाम अटका
जगदलपुर के मौजूदा विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पिछला विधानसभा चुनाव 27 हजार 440 वोटों से जीता था, लेकिन पार्टी ने अब इसी सीट पर पेंच फंसा दिया है। पार्टी में अंदरखाने चर्चा है कि जगदलपुर से एक बार फिर से दो से तीन नामों का पैनल तैयार हो गया है। यह डेवलपमेंट दिल्ली में सीईसी के बैठक के बाद हुआ और तब से पार्टी तीन में से एक नाम फाइनल करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही जगदलपुर की स्थिति भी स्पष्ट कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त, इधर बाजार में जाम से जनता त्रस्त

टिकट वितरण में पार्टी के सर्वे की ही चली

कांग्रेस के नामों की घोषणा के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि पार्टी ने अपने अलग-अलग दौर के सर्वे के आधार पर ही निर्णय लेते हुए 11 में से 4 विधायकों की टिकट काटी है। सर्वे में जहां भी स्थिति कमजोर नजर आई वहां पर मौजूदा विधायकों से पार्टी ने मुंह फेर लिया। अंतागढ़ से दंतेवाड़ा तक हुए सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण की बात कांग्रेस में अंदरखाने हो रही है। दंतेवाड़ा में पिछले चुनावों के दौरान छविन्द्र कर्मा अपनी मां को ही टिकट देने के खिलाफ हो गए थे, उस वक्त पार्टी ने किसी तरह उन्हें मनाया था। पार्टी इस बार उन्हें नाराज नहीं करना चाहती थी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक रजामंदी के बाद छविन्द्र को टिकट दिया गया है। छविन्द्र ने खुद भी कहा है कि उनका पूरा परिवार साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।

- दंतेवाड़ा से देवती, कांकेर से शिशुपाल सोरी और अंतागढ़ सीट से अनूप नाग का टिकट पार्टी ने काटा
- चित्रकोट से सांसद दीपक बैज बने प्रत्याशी

- दंतेवाड़ा से छविन्द्र कर्मा पहली बार मैदान में
- कांकेर में शंकर धु्रवा को दूसरी बार मौका

- अंतागढ़ में रूपसिंह पोटाई सबसे नया चेहरा
- जगदलपुर के नाम की घोषणा आज-कल में

- विधानसभा चुनाव का लोगो लगाएं













































सीटप्रत्याशी
अंतागढ़रूपसिंह पोटाई
कांकेरशंकर धु्रवा
केशकालसंतराम नेताम
कोण्डागांवमोहन मरकाम
नारायणपुरचंदन कश्यप
बस्तरलखेश्वर बघेल
चित्रकोटदीपक बैज
दंतेवाड़ाछविन्द्र कर्मा
बीजापुरविक्रम मंडावी












कोंटाकवासी लखमा
भानुप्रतापपुरसावित्री मंडावी