30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Bill: वसूली अभियान में कटे 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन, मची खलबली

CG Electricity Bill: बस्तर संभाग के करीब 6,962 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं, जिन पर कुल 5 करोड़ 59 लाख 86 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि थी

2 min read
Google source verification
CG Electricity News

CG Electricity Bill: विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान के तहत बड़ी संख्या में बकायादार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है। विभाग ने बस्तर संभाग के करीब 6,962 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं, जिन पर कुल 5 करोड़ 59 लाख 86 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि थी। वहीं, अभियान के दौरान 22,578 उपभोक्ताओं से कुल 10 करोड़ 6 लाख 59 हजार रुपए की वसूली की गई है।

CG Electricity Bill: संपत्ति कुर्की करने की तैयारी..

विभाग अब उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जिन पर 5 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। विद्युत कंपनी संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है। बकाया वसूली के लिए चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता एन.के. पोयाम, कार्यपालन अभियंता, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें: Electricity Bill: बिजली की खपत ने तोड़ा पुराना रेकॉर्ड, अभी जेठ की गर्मी बाकी..

सुशासन तिहार के तहत विभागीय शिविर

सुशासन तिहार के अवसर पर जिले में विभागीय शिविरों का आयोजन कर जनसमस्याओं के समाधान के लिए आवेदन मिले हैं। विद्युत वितरण विभाग ने सुशासन तिहार में मिले शिकायत और मांग की सूची बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। दूसरे चरण में शिकायत और मांग के आवेदनों का निराकरण करने की तैयारी की जा रही है। इन शिविरों में न केवल आमजन की शिकायतें सुनी जा रही हैं, बल्कि विभिन्न विभागों द्वारा लंबित प्रकरणों का मौके पर निराकरण भी किया जा रहा है। इसी के साथ, विद्युत विभाग सहित अन्य राजस्व संबंधित इकाइयों ने उपभोक्ताओं पर सख्ती शुरू की है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक बकाया सरकारी कार्यालयों पर है। पखांजूर क्षेत्र की स्थिति चिंताजनक है, जहां नगर पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय सहित 49 शासकीय कार्यालयों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। यहां व्यक्तिगत और सरकारी उपभोक्ताओं के कुल 309 कनेक्शनों पर 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपए का बकाया है। विभाग ने सभी बकायादारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया, तो मीटर भी उखाड़े जाएंगे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय अभियंता लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और भुगतान के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक एस.के. ठाकुर ने कहा कि सभी जिला अभियंताओं , सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अभियान को गंभीरता से लें और बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित करें। ’’बकाया वसूली की सफलता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को कंपनी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।