
CG Naxals : नक्सलियों का आतंक... जमीन के अंदर दबाया 4 किलो का दो IED बम, कोबरा जवानों ने किया डिफ्यूज
CG Naxals News : सर्चिंग के दौरान बीजापुर सुकमा के सरहदी इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 4-4 किलो के दो आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। (cg naxals attack news) यह आईईडी कमांड व प्रेशर मैकेनिजम से संचालित होने वाला था। (naxal terror) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को 210 कोबरा बटालियन की टीम जगरगुंडा थानाक्षेत्र के दिलीप पोस्ट (मोकुर) से गोलाकोण्डा पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे।
CG Naxals News : नक्सलियों ने सुरक्षाबल को हानि पहुंचाने के नीयत से गोला कोंडा पहाड़ी में दो आईईडी सीरीज में लगाए थे। (cg naxals) जिस स्थान से जवान गश्त के लिए निकल रहे थे वहीं पर यह प्रेशर बम नक्सलियों ने जमीन में दबा रखा था जिसे मौके पर कोबरा के बम निरोधक ने निष्क्रिय कर दिया।
Published on:
05 Aug 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
