11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

कांधे पर नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे 1000 जवान, रोटी-मैगी खाकर सफर किया पूरा, देखें Video

CG Naxals Encounter: ये वो दिन और तारीख है जब दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। करीब 1000 जवानों ने महज 2 घंटे की मुठभेड़ में ही 31 नक्सलियों को मार गिराया।

Google source verification

CG Naxals Encounter: दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन शुरू हुआ। इस ऑपरेशन में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। नक्सलियों के शव को पुलिस जवानों द्वारा कंधे में लादकर मुख्यालय लाया गया। बता दें कि सुरक्षाबलों की टीम में महिलाएं भी शामिल थीं। खेतों की मेढ़ों के बीच तो कहीं घने जंगलों को पार करते हुए जवान खुद तो पैदल लौट ही रहे हैं साथ ही मारे गए नक्सलियों के शवों को भी अपने कंधे पर ढो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार को सूचना मिली की ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के लीडर से लेकर बड़े कैडर आये हुए है।

40 किमी. पैदल चल ऑपरेशन साइट तक पहुंचे

जवानों के साथ महिला कमांडो भी गुरुवार से ऑपरेशन में साथ थीं। अलग-अलग टीम बनाई गई। भूख मिटाने के लिए मैगी के पैकेट दिए गए। सभी टीमें एक पॉइंट तक गाड़ियों से पहुंचीं। इसके बाद 40 किलोमीटर तक जवान पैदल चले और उस जगह पहुंचे, जहां नक्सलियों की मौजूदगी थी। लोकेशन कन्फर्मेशन के बाद हाईकमान को सूचित किया गया। ऑर्डर मिलने के बाद एनकाउंटर को अंजाम दिया गया।