21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: लगातार बढ़ रहा वीआईपी मूवमेंट! बस्तर में अब बनेगा सुविधाजनक नया हाईटेक सर्किट हाउस

CG News: बताया जा रहा है कि नया भवन का निर्माण एक थ्री स्टार होटल की तर्ज पर किया जाएगा। उसमें अंडरग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
अब बनेगा सुविधाजनक हाईटेक सर्किट हाउस (Photo source- Patrika)

अब बनेगा सुविधाजनक हाईटेक सर्किट हाउस (Photo source- Patrika)

CG News: बस्तर जिला और संभाग मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा सर्किट हाउस में जगह की कमी और सुविधाओं की दिक्कत के कारण अब शहर को नया हाईटेक सर्किट हाउस मिलने की संभावना बढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मौजूदा सर्किट हाउस के बगल की खाली जमीन पर इसका निर्माण होगा।

CG News: शहर की पहचान को और करेगा मजबूत

विभाग ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 12 करोड़ से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया है। प्रोजेक्ट के लिए बस वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। माना जा रहा है साल 2026 की शुरुआत में नए भवन का काम शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि नया भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, ताकि वीआईपी आवास, बैठक और अन्य गतिविधियों में कोई परेशानी न आए।

अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान भवन पुराना हो चुका है और उसमें बढ़ती जरूरत के अनुसार पर्याप्त जगह और आधुनिक सुविधाओं की कमी है। नए भवन के बन जाने से जगदलपुर को एक बेहतर और हाईटेक सर्किट हाउस मिलेगा, जो शहर की पहचान को और मजबूत करेगा।

मेंटेनेंस से चला रहे काम, नया भवन बेहद जरूरी

CG News: बताया जा रहा है कि नया भवन का निर्माण एक थ्री स्टार होटल की तर्ज पर किया जाएगा। उसमें अंडरग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। मौजूदा भवन मेंटेनेंस से चल रहा है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यहां की व्यवस्था संभालने में विभाग को काफी दिक्कत होती है। यही कारण है कि अब नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि आने वाले वक्त में वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।