22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत! राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जुड़ेगी अतिरिक्त स्लीपर क्लास बोगी

CG News: ये अतिरिक्त कोच यात्रियों को राहत प्रदान करने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन नई सेवाओं का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत! राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जुड़ेगी अतिरिक्त स्लीपर क्लास बोगी

CG News: राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस प्रमुख ट्रेन में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

CG News: जोड़ा जाएगा अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने बताया कि ट्रेन संख्या (18107) राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस में 30 जून 2025 तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच शामिल किया जाएगा। इसी तरह, ट्रेन संया (18108) जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस में 1 जुलाई 2025 तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Navratri Special Train: डोंगरगढ़ जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, इन गाड़ियों का होगा ठहराव, देखें List..

CG News: ये अतिरिक्त कोच यात्रियों को राहत प्रदान करने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन नई सेवाओं का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुगम बनाएं। यह निर्णय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप के निर्देशन में लिया गया है, जो यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के रेलवे के प्रयासों को दर्शाता है।