12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महापौर की शिकायत को लेकर FIR करवाने कांग्रेस पहुंची सीधे कोर्ट, दाखिल करवाया मामला…

CG News: कांग्रेस, महापौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर एफआईआर करवाने सीधे कोर्ट पहुंचकर मामला दाखिल करवाया। कांग्रेसियों ने कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने का निर्णय लिया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: महापौर के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही कांग्रेस अब कोर्ट पहुंच चुकी है। कांग्रेसियों ने बुधवार को मामले में पीआईएल दाखिल की। दरअसल कांग्रेसी लगातार एसपी और कलेक्टर से मामले में जांच कर एफआईआर की मांग कर रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं होने पर वे आखिरकार कोर्ट पहुंचे हैं।

CG News: महापौर के द्वारा लगातार किया जा रहा है भ्रष्टाचार

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय सहित कांग्रेस पार्षदों ने महापौर सफिरा साहू द्वारा लगातार किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को जगदलपुर न्यायालय में एफआईआर को लेकर पीआईएल दाखिल की।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने इस दौरान कहा कि महापौर के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर एफआईआर की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और पार्षदों ने कलेक्टर बस्तर को लिखित शिकायत की थी साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो बार इस विषय को लेकर महापौर के खिलाफ एफआईआर करने शिकायत की गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

कांग्रेसियों ने पीआईएल दाखिल करने का लिया निर्णय

बावजूद इसके कलेक्टर बस्तर व पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया, जिसके बाद सभी कांग्रेसियों ने कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने का निर्णय लिया। कोर्ट में इस दौरान रविशंकर तिवारी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, अधिवक्ता संकल्प दुबे, महामंत्री जाहिद हुसैन, सुषमा सुता, पार्षद सूर्यापानी, आभास महंती, कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु, अनुराग महतो, सायमा अशरफ, संदीप दास, जॉर्ज टोप्पो, विक्की निषाद, सुलो कश्यप, गीता आदि मौजूद रहे।

महापौर को बचा रही भाजपा, झूठी बयानबाजी हो रही

CG News: शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर के भ्रष्टाचार को दबाने में भाजपा के नेता लगे हुए हैं। वे महापौर को बचा रहे हैं। रोड किसी और वार्ड में बना और उसका लाखों रुपये सीधा महापौर के पास चला गया। जिसे लेकर अब महापौर मीडिया के सामने आकर झूठी बयानबाजी कर रही हैं कि इस काम में तकनीकी त्रुटि हुई है। कुल मिलाकर महापौर के किए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है।