17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: वात्सल्य योजना में भर्ती घोटाला, हाऊस फादर के पद पर रसोईया और सहायक रसोईया को योग्य माना

CG News: इस भर्ती प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर हुई गड़बड़ी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस किशन बघेल नामक अभ्यर्थी का चयन हाऊस फादर के रूप में किया गया है।

वात्सल्य योजना में भर्ती घोटाला (Photo source- Patrika)
वात्सल्य योजना में भर्ती घोटाला (Photo source- Patrika)

CG News: महिला एवं बाल विकास विभाग ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल देखरेख संस्था के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अब इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की जा रही है। पहले चरण में सामने आई सूची में हाऊस फादर के पद पर रसोईया और सहायक रसोईया को अनुभव देते हुए चयन किया गया है। जबकि यह दोनों पद के अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य नहीं है। इन्हें बाल संरक्षण का अनुभव दिया गया है। जिनके पास अनुभव था उनका हक मारा गया है।

CG News: भर्ती गाइड लाइन की अनदेखी की गई

भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया और उसमें जो गाइड लाइन दी गई थी उसके अनुसार हाऊस फादर के पद पर उसे ही अनुभव का लाभ मिलना था जिसने बाल संरक्षण और बाल कल्याण का काम किया हो। इस पद पर हाऊस कीपर जैसे पद पर काम करने वालों को अनुभव मिलना था लेकिन संस्थाओं में दो से तीन घंटे खाना पकाने वाले को संरक्षण और बाल कल्याण का अनुभव दिया गया। रसोईया का काम बाल संरक्षण का बिल्कुल भी नहीं है लेकिन उसे इस पद के लिए बाल संरक्षण का अनुभव अधिकारियों ने दे दिया। शिकायत पर भी फैसला नहीं बदला।

यह भी पढ़ें: जैतूसाव मठ घोटाला… तहसीलदार ने कलेक्टर के आदेश में की छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा कर बेची 92 एकड़ जमीन

जांच हो रही है

हेमंत साहू, जिला अधिकारी: अविवाहित बताने वाले की जांच करवा रहे हैं। समिति उसे देखेगी। अनुभव के मामले में भी क्राइटेरिया देखा जा रहा है। स्पष्ट गाइड लाइन नहीं थी इसलिए चयन के मापदंड दिखवा लेता हूं। समिति अंतिम निर्णय ले लेगी।

9 पदों पर भी खेल

इस पूरी प्रक्रिया में चयन के लिए जो समिति बनाई गई है उस पर अब सवाल उठ रहे हैं। ९ पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे और सभी पदों पर गलत तरीके से अनुभव देने व अन्य तरह के लाभ देकर चयन करने के आरोप अभ्यर्थी लगा रहे हैं। अभ्यर्थी अब कलेक्टर से कार्रवाई की उमीद में हैं।

अविवाहित बताने वाले का चयन किया

CG News: इस भर्ती प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर हुई गड़बड़ी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस किशन बघेल नामक अभ्यर्थी का चयन हाऊस फादर के रूप में किया गया है उसने अपने फार्म में खुद को अविवाहित बताया है जबकि वह विवाहित है। कुछ अभ्यर्थियों ने विभाग से इस बात की शिकायत भी की लेकिन वह मेरिट सूची में पहले स्थान पर बना रहा। गलत जानकारी देने पर उसका दावा निरस्त नहीं किया गया, ना ही कोई कार्रवाई की गई बल्कि विभाग के अधिकारी उसे ज्वाइन करवाने में जुटे हुए हैं।