9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गांव में हैंडपंप बिगड़े तो एक कॉल पर होगा काम, टोल फ्री नंबर जारी…

CG News: इस काम के लिए आवश्यक स्पेयर-पार्ट्स, राइजिंग पाइप सहित अन्य जरूरी सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है। साथ ही इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: गांव में हैंडपंप बिगड़े तो एक कॉल पर होगा काम, टोल फ्री नंबर जारी...

CG News: गर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच जिले के गांवों में पीएचई का अमला हैंडपंप और सोलर ड्यूल पंप सुधारने में जुटा हुआ है। अभियान के तहत जिले में अब तक 508 हेण्डपपों का मरम्मत किया गया है, साथ ही 23 सोलर डयूल पपों का सुधार किया गया है।

CG News: हैंडपंप और सोलर ड्यूल पंपों को हो रहा सुधार

पीएचई बस्तर के ईई एचएस मरकाम बताते हैं कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या ना हो इसलिए 15 मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और क्रेडा का विभागीय अमला मरम्मत योग्य हैंडपंप और सोलर ड्यूल पंपों को सुधार रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: धुर नक्सल प्रभावित गांव में जल जीवन मिशन बना वरदान, ग्रामीणों का जीवन हुआ आसान

काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही

CG News: इस काम के लिए आवश्यक स्पेयर-पार्ट्स, राइजिंग पाइप सहित अन्य जरूरी सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है। साथ ही इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टोलफ्री नंबर 1800-233-0008 के साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में शिकायत निवारण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

दरभा एवं लोहण्डीगुडा के लिए एसडीओ हिरेन्द्र बघेल मोबाइल नंबर 78289-57721, बास्तानार एवं तोकापाल के लिए उप अभियंता एसएस पैकरा मोबाइल नंबर 75873-62080, बकावण्ड एवं बस्तर के लिए उप अभियंता आलोक मंडल मोबाइल नंबर 99936-99227 और जगदलपुर ब्लॉक के लिए एसडीओ के. सुनिता शामिल हैं।