10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Recalculation Result 2024: रिचेकिंग नतीजे के बाद किसान की बेटी ने 12वीं में किया टॉप

CGBSE Recalculation Result 2024: टापर्स की लिस्ट में शामिल होने की लालसा लिए हुए कुछ छात्रों को नतीजों से संतुष्टि नहीं मिली थी। इन्हीं में से एक छात्रा थी पुष्पा यादव। माड़पाल की रहने वाली पुष्पा ने प्राप्तांक ने यह बात अपने शिक्षकों को बताई।

2 min read
Google source verification
CGBSE Board exam date 2025

CGBSE Recalculation Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बीते 9 मई को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए थे। तत्काल ही जिले भर के टापर्स की लिस्ट जारी हो गई । इस टापर्स की लिस्ट में शामिल होने की लालसा लिए हुए कुछ छात्रों को नतीजों से संतुष्टि नहीं मिली थी। इन्हीं में से एक छात्रा थी पुष्पा यादव। माड़पाल की रहने वाली पुष्पा ने प्राप्तांक ने यह बात अपने शिक्षकों को बताई।

शिक्षकों ने भी उसकी प्रतिभा को देखते हुए पुनर्मूल्यांकन करवाने सलाह दी। कामर्स संकाय की छात्रा पुष्पा ने एक विषय में रिवेल्यूएशन करवाने आवेदन दिया। इसका जो नतीजा आया उसने बात को सही साबित कर दिखाया। पुष्पा के प्रतिशत में पांच प्रतिशत की वृद्धि आई और उसने जिले भर में अपने टॉप होने का परचम फहरा दिया। पुष्पा के पिता लक्ष्मीनारायण यादव पेशे से किसान हैं। पुष्पा ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व आत्मविश्वास के भरोसे उसने यह मुकाम हासिल किया।

यह भी पढ़ें: CGBSE Result Recalculation 2024: इसी महीने आएगा 10-12वीं का रिजल्‍ट, इतने प्रतिशत अंकों की वृद्धि मान्य

CGBSE Recalculation Result 2024: ज्वलंत सवाल

पीएससी, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद अब छग बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि पांच बिंदूओं पर उत्तर की जांच की जाती है। बावजूद ऐसी गलतियों से कई छात्रों को उनकी प्रतिभा से कम आंका जा रहा है। इसमें लापरवाही बरतने की बात से वे इंकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुष्पा सक्षम थी तो उसने रिवेल्यूएशन करवा लिया। अन्य विद्यार्थी तो मन मसोस कर जो अंक हासिल हुआ उसमें ही संतोष कर चुके हैं।

पत्रिका से चर्चा में पुष्पा ने बताया कि अब वह एलएलबी कर विधिक सेवा करना चाहती हैं। उसने बताया कि गांव में जमीन- जायदाद के मामले चलते रहते हैं। ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर जमीन के विवाद उन पर लाद दिए जाते हैँ। कई कई साल तक मुकदमे चलते हैं ऐसा ही कुछ उसके परिवार के साथ भी हुआ। इसलिए वह विधि की शिक्षा लेकर जागरुकता फैलाएगी व सस्ता व सरल न्याय दिलाने की राह प्रशस्त करेगी।