
नेहरू कप में छग की शानदार शुरूआत, महाराष्ट्र को 5-1 से रौंदा
जगदलपुर। Chhattisgarh News: बस्तर के हॉकी प्लेयरों का दिल्ली में भी जलवा देखने को मिल रहा है। नेहरू कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बस्तर ने शानदार शुरूआत की और बालक वर्ग की टीम ने सोलापुर(महाराष्ट्र) की टीम को 5-1 से रौंद दिया। छग की तरफ से बस्तर के प्रताप ने तीन गोल कर मैच में निर्णायक बढ़त दिला दी और सेंकेंड हाफ के अंत तक टीम 5-1 की बढ़त बनाने में सफल रही।
टीम के कोच ने बताया कि नेहरू कप के पहले मैच में छग(बस्तर) की टीम का मुकाबला महाराष्ट्र(सोलापुर) से हुआ। इसमें बस्तर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 वें मिनट में ही पहला गोल प्रताप ने मारा। इसे बाद 32 वें मिनट में दूसरा गोल जयराम, 38 वें मिनट में प्रताप ने एक बार फिर गोल मारा। वहीं सेकेंड हाफ में वीरेंद्र पोयाम ने छग की तरफ से चौथा और 45 वें मिनट में प्रताप ने आखिरी गोल मारकर टीम को जीत दिला दी। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की तरफ से 28 मिनट से एक मात्र गोल मारा गया।
बस्तर की टीम ने सभी संभाग को हराया थामालूम हो कि छग में शानदार प्रदर्शन करने वाली बस्तर की टीम ने नेहरू कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया था। इसके लिए बस्तर की टीम ने छग के सभी संभाग की टीमों को हराया। तब जाकर नेहरू कप के लिए क्वालीफाइ किया। पहली बार ऐसा मौका आया है कि जब बस्तर की टीम इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई की हो और छग का प्रतिनिधित्व कर रही है।
अगला मैच उत्तराखंड से आज
छग की टीम का अगला मैच 25 अक्टूबर को पतंजलि(उत्तराखंड) की टीम से भिड़ेगी। इसके लिए टीम तैयारियों में भी जुट गई है। कोच ने पत्रिका को बताया कि लंबे समय से तैयारी चल रही है। अब प्रदर्शन दिखाने की बारी है। पहले मैच जीत से खिलाडिय़ों में उत्साह के साथ आत्म विश्वास भी बढ़ा है। आशा है कि टीम इसी मोमेंटम को आगे भी जारी रखेगी।
Published on:
25 Oct 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
