
Chhattisgarh News: कर्नाटक में पिछले लंबे समय से बंधक की तरह रहे मजदूरों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मजदूरों तक बस्तर के जिला प्रशासन की टीम कर्नाटक के सिनदुर्गा जिले तक पहुंच गई। बुधवार को इस टीम ने यहां के मजदूरों से मुलाकात की और सभी को वापस लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
यहां ठेकेदार से मिलकर सभी 13 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ औपचारिकताएं बची हैं जिसे कल पूरा करके एक टीम मजदूरों को साथ लेकर वापस जगदलपुर के लिए रवाना होगी। संभव है कि गुरुवार की रात या शुक्रवार की सुबह सभी मजदूर जगदलपुर पहुंच जाएंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह टीम सिर्फ यहां जाकर मजदूरों को वापस लाने का काम नहीं कर रही है बल्कि उनके द्वारा इतने समय तक किए गए काम के बदले उनकी मजदूरी को दिलाने का भी काम कर रही है। यही वजह है कि इस टीम को तीन दिन लग गए। यह टीम कंसलटेंसी कंपनी, उसके एजेंट और ठेकेदार से मिलकर सभी कार्रवाई पूरी कर ली है। अब इनकी कितनी मजदूरी हो रही है इसका आंकलन कर लिया गया है। गुरुवार को यह उनका हक लेकर जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक 4 मजदूर हैदराबाद में हैं। जिनकी लंबे समय से कोई खबर नहीं है। ऐसे में इन मजदूरों के रेस्क्यू के लिए इनमें से एक टीम हैदराबाद के लिए रवाना होगी। यहां मजदूरों तक पहुंचकर सभी का सुरक्षित लाने के लिए यहां भी प्रयास किए जाएंगे, लेकिन तेलंगाना के हैदराबाद की स्थिति अलग है।
यहां पर मजदूरों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है और वापस नहीं आने दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मजदूरों का कहना है कि यहां ठेकेदार ने सभी मजदूरों के मोबाइल तक को अपने पास रख लिया है। यही वजह है कि अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और यहां के मजदूरों को रेस्क्यू करना मुश्किल साबित होगा।
कर्नाटक में बंधक रहे मजदूरों तक जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। उन्हें उनका अधिकार भी दिलाया जाएगा। इसके लिए टीम वहां कार्रवाई कर रही है। वापस पहुंचने पर सभी से बात की जाएगी और उन्हें उनकी मजदूरी की राशि प्रदान की जाएगी। जल्द ही टीम वापस लौटेगी।
Updated on:
16 May 2024 02:37 pm
Published on:
16 May 2024 02:25 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
