
CG Election 2023 : जगदलपुर में CM केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी चुनौती, बोले - दम है तो INDIA का नाम बदलकर दिखाएं
जगदलपुर. आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। जगदलपुर के लालबाग मैदान में शनिवार को आयोजित सभा में उन्होंने पीएम का नाम लिए बिना केंद्र सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदलकर दिखाएं। यह देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी के पिताजी का नहीं। यदि ऐसा करने की कोई हिम्मत भी करता है तो देश के लोग उन्हें बाहर खदेड़ देंगे।
करीब आधे घंटे के अपने सम्बोधन में केजरीवाल ने कहा कि नाम बदलने का जुमला भाजपा ने 28 दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखने के बाद उछाला है। इसके पहले उन्हें इस नाम से कोई आपत्ति नहीं थी बल्कि मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया समेत तमाम योजनाएं इसी नाम से चलाई जा रही थी, इनमें से कई योजनाएं अब भी चल रही हैं।
मान का दावा - पंजाब में डेढ़ साल में 36 हजार सरकारी नौकरी दी
सभा को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा, सरकार ने जमाखोरी और भ्रष्टाचार करने वालों के यहां रेड डालकर पैसा निकाला और खजाने का मुंह जनता की तरफ कर दिया। डेढ़ साल मे 36000 से अधिक लोगों को नौकरी दी।
तो अगले 50 सालों तक दूसरी पार्टी को वोट नहीं दोगे
केजरीवाल ने दिल्ली व पंजाब की प्रदेश सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जनता को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका दे दो। यहां की जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार के कामकाज को परखने के बाद अगले पचास साल तक आप लोग किसी दूसरी पार्टी को वोट नहीं दोगे।
वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध करें जनता
लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता की पकड़ नेता पर केवल चुनाव के समय होती है, इसलिए उनका मानना है कि चुनाव जल्दी और बार-बार होने चाहिए जबकि भाजपा चाहती है कि चुनाव सिर्फ पांच साल में एक बार हो ताकि नेता साढ़े चार साल तक ऐश करते रहें और सिर्फ चुनाव के वक्त ही जनता तक पहुंचे। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन की व्यवस्था करना चाहती है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वन नेशन, वन इलेक्शन का सभी विरोध करें। यह व्यवस्था आप लोग होने मत देना।
Published on:
17 Sept 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
